
इस्लामाबाद. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राहुल के इस बयान पर पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है। फवाद ने कहा कि राहुल की राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत उनका कन्फ्यूज रहना है।
फवाद ने ट्वीट किया, ''कन्फ्यूज आपकी राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत है। सच्चाई के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े होइए। वे भारत में सेक्युलरिज्म के सिंबल थे।'' उन्होंने एक शेर भी लिखा, ये दाग दाग उजाला ये शब-गज़ीदा सहर, वो इंतजार था जिस का ये वो सहर तो नहीं।
राहुल और कांग्रेस ने लगाई पाकिस्तान की फटकार
इससे पहले राहुल ने कहा, ''मैं कई मामलों में सरकार से असहमत होता हूं। लेकिन एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। इसमे पाकिस्तान और किसी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। यह पाकिस्तान के समर्थन और उकसावे की वजह से है। पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकियों का मुख्य समर्थक माना जाता है।''
कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''हमने कई रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने यूएन में जम्मू-कश्मीर को लेकर याचिका दायर की है। इसमें पाकिस्तान द्वारा राहुल गांधी का नाम जिक्र कर झूठीं और गलत जानकारियों को सच साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। दुनिया में किसी को इसपर शक नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। पाकिस्तान का कोई भी झूठ अपरिवर्तनीय सत्य को नहीं बदल सकता।''
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।