कश्मीर पर फटकार के बाद अब इमरान के मंत्री ने राहुल गांधी पर निकाली बौखलाहट, नेहरू जैसा बनने की दी सलाह

राहुल ने कहा था- मैं कई मामलों में सरकार से असहमत होता हूं। लेकिन एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। इसमे पाकिस्तान और किसी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 28, 2019 8:22 AM IST / Updated: Aug 28 2019, 02:44 PM IST

इस्लामाबाद. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। राहुल के इस बयान पर पाकिस्तान के मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने प्रतिक्रिया दी है। फवाद ने कहा कि राहुल की राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत उनका कन्फ्यूज रहना है।

फवाद ने ट्वीट किया,  ''कन्फ्यूज आपकी राजनीति की सबसे बड़ी दिक्कत है। सच्चाई के करीब आइए और अपने ग्रेट ग्रेट ग्रैंडफादर की तरह खड़े होइए। वे भारत में सेक्युलरिज्म के सिंबल थे।'' उन्होंने एक शेर भी लिखा, ये दाग दाग उजाला ये शब-गज़ीदा सहर, वो इंतजार था जिस का ये वो सहर तो नहीं। 

Latest Videos

राहुल और कांग्रेस ने लगाई पाकिस्तान की फटकार
इससे पहले राहुल ने कहा, ''मैं कई मामलों में सरकार से असहमत होता हूं। लेकिन एक बात साफ कर देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं। इसमे पाकिस्तान और किसी अन्य देश के हस्तक्षेप की कोई गुंजाइश नहीं है। जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। यह पाकिस्तान के समर्थन और उकसावे की वजह से है। पाकिस्तान को दुनियाभर में आतंकियों का मुख्य समर्थक माना जाता है।''

कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा- कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''हमने कई रिपोर्ट देखी हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने यूएन में जम्मू-कश्मीर को लेकर याचिका दायर की है। इसमें पाकिस्तान द्वारा राहुल गांधी का नाम जिक्र कर झूठीं और गलत जानकारियों को सच साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। दुनिया में किसी को इसपर शक नहीं होना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। पाकिस्तान का कोई भी झूठ अपरिवर्तनीय सत्य को नहीं बदल सकता।''

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले