
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कोई जवाबी कार्रवाई ना कर दे। इसलिए पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।
सरकार के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना के वक्त, पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था। इस गतिविधि के बारे में भारत को भी जानकारी थी।
भारत रख रहा नजर
अफसरों ने बताया, जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में हुए ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में एफ-16 और जेएफ-17 विमानों की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। इन विमानों पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है। हंदवाडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए थे।
'आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ'
इस ऑपरेशन के बाद भारत ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। भारत के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था। इमरान ने कहा था, मैं भारत के झूठे फ्लैग ऑपरेशनों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं, जिनमें पाकिस्तान को निशाना बनाया जा रहा है। एलओसी के पार घुसपैठ के आरोप भारत के खतरनाक एजेंडे को लगातार बढ़ा रहे हैं।
पाकिस्तान को सता रहा डर
सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान ने पेट्रोलिंग गतिविधियों को बढ़ा दिया है। इससे यह साफ नजर आ रहा है कि कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकी गतिविधियों को देखते हुए भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है।
भारत ने दिया जवाब
पिछले कुछ सालों का देखें तो भारत पाकिस्तान की गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। उरी में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। वहीं, पुलवामा हमले के बाद भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बम बरसाए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।