हंदवाडा हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, सता रहा भारत की ओर से कार्रवाई का डर; तैनात किए लड़ाकू विमान

जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कोई जवाबी कार्रवाई ना कर दे। इसलिए पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। 

Asianet News Hindi | Published : May 10, 2020 9:46 AM IST

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर के हंदवाडा में हाल ही में हुए आतंकी हमले में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद से पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कोई जवाबी कार्रवाई ना कर दे। इसलिए पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में लड़ाकू विमानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। 

सरकार के सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि घटना के वक्त, पाकिस्तान पहले से ही एक हवाई अभ्यास कर रहा था। इस गतिविधि के बारे में भारत को भी जानकारी थी। 

Latest Videos

भारत रख रहा नजर
अफसरों ने बताया, जम्मू-कश्मीर के हंदवाडा में हुए ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने अपने हवाई क्षेत्र में एफ-16 और जेएफ-17 विमानों की पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। इन विमानों पर भारत लगातार नजर बनाए हुए है। हंदवाडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद समेत पांच जवान शहीद हो गए थे। इस ऑपरेशन में दो आतंकी भी मारे गए थे। 

'आतंकी गतिविधियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ'
इस ऑपरेशन के बाद भारत ने जम्मू-कश्मीर में हो रही हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। भारत के इस बयान के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था। इमरान ने कहा था, मैं भारत के झूठे फ्लैग ऑपरेशनों के बारे में दुनिया को आगाह कर रहा हूं, जिनमें पाकिस्तान को निशाना बनाया जा रहा है। एलओसी के पार घुसपैठ के आरोप भारत के खतरनाक एजेंडे को लगातार बढ़ा रहे हैं।  

पाकिस्तान को सता रहा डर
सूत्रों ने बताया, पाकिस्तान ने पेट्रोलिंग गतिविधियों को बढ़ा दिया है। इससे यह साफ नजर आ रहा है कि कश्मीर में बढ़ रहीं आतंकी गतिविधियों को देखते हुए भारत जवाबी कार्रवाई कर सकता है। 

भारत ने दिया जवाब
पिछले कुछ सालों का देखें तो भारत पाकिस्तान की गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब दे रहा है। उरी में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। वहीं, पुलवामा हमले के बाद भी भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर बम बरसाए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?