
India Pakistan Tensions: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव है। पाकिस्तान एक तरफ दुनिया भर में कहता फिर रहा है कि भारत के साथ तनाव कम कराएं। दूसरी ओर परमाणु हमला करने की धमकी भी दे रहा है। इसी क्रम में रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा है कि अगर भारत ने हमला किया तो उनका देश परमाणु हथियारों सहित अपनी पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा।
RT को दिए इंटरव्यू में राजदूत जमाली ने दावा किया कि कुछ लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि भारत पाकिस्तान के कुछ क्षेत्रों पर हमला करेगा। हमें लगता है कि ऐसा होने जा रहा है और यह निश्चित है। जमाली ने कहा, "जब बात भारत और पाकिस्तान की आती है तो हम संख्या बल की बहस में नहीं पड़ना चाहते। हम ताकत के पूरे स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पारंपरिक और परमाणु दोनों शामिल हैं।"
बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद से पाकिस्तान को भारत की जवाबी कार्रवाई का डर सता रहा है।
इससे पहले, पाकिस्तान के मंत्री हनीफ अब्बासी ने खुले तौर पर भारत को परमाणु हमले की धमकी दी थी। कहा था कि पाकिस्तान के पास गौरी, शाहीन और गजनवी मिसाइलों के साथ 130 परमाणु हथियार हैं। इन्हें "केवल भारत के लिए" रखा गया है। अगर भारत ने सिंधु के पानी की सप्लाई कम की तो उसे लड़ाई के लिए तैयार रहना चाहिए।
बुधवार को देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के एक अन्य मंत्री अताउल्लाह तरार ने दावा किया कि खुफिया जानकारी मिली है कि भारत अगले 24 से 36 घंटों के भीतर हमला कर सकता है। इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि भारत की ओर से सैन्य हमला होने वाला है। पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। हम अपने परमाणु हथियारों का इस्तेमाल तभी करेंगे जब "हमारे अस्तित्व को सीधा खतरा होगा।"
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।