पाकिस्तान की इमरान सरकार में था जलवा, अब भ्रष्टाचार के आरोपों का करना पड़ रहा सामना, जानें कौन हैं फराह गोगी..

Published : Jul 18, 2022, 10:08 AM ISTUpdated : Jul 18, 2022, 10:20 AM IST
पाकिस्तान की इमरान सरकार में था जलवा, अब भ्रष्टाचार के आरोपों का करना पड़ रहा सामना, जानें कौन हैं फराह गोगी..

सार

पाकिस्तान में (Pakistan) पूर्व इमरान सरकार की करीबी रही फराह गोगी पर पाकिस्तान की जांच एजेंसियों का शिकंजा कसता जा रहा है। नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने फराह की मां को पूछताछ के लिए समन जारी किया है। 

लाहौर. पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी संस्था ने बुशरा खान को समन जारी किया है। बुशरा खान, फराह गोगी की मां हैं, जिनके पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से कनेक्शन की बातें सामने आई हैं। उन पर गुप्त तरीके से संपत्ति बनाने का भी आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल एकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने बुशरा खान को 20 जुलाई को समन किया है। 

क्या लगे हैं आरोप
ब्यूरो द्वारा जारी समन में इस बात का जिक्र किया गया है कि फराह की कंपनियों में बुशरा खान शेयर होल्डर हैं। इससे पहले ब्यूरो ने फराह गोगी, उनके पति अहसान इकबाल जमील सहित अन्य को भी नोटिस जारी किया है। फराह खान के मैनेजर, कैशियर और बैंकर को भी समन किया गया है। ब्यूरो डीजी लाहौर ने फराह खान की प्राथमिक जांच के आदेश जारी किए हैं। फराह खान के बारे में कहा जा रहा है कि भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद वे दुबई चली गई हैं।

जांच में क्या मिला
एनएबी ने जांच में पाया है कि फराह खान गोगी के बैंक अकाउंट में करीब 847 मिलियन का ट्रांजेक्शन किया गया है। यह राशि पिछले 3 साल में ट्रांजेक्शन की गई है। एनएबी के प्रेस रीलीज में कहा गया है कि यह सारा अमाउंट उन्होंने अपने पर्सनल अकाउंट में रीसीव किया और कुछ ही देर बाद विड्रा भी किया गया। इस दौरान उन्होंने कई बार विदेश दौरा भी किया। इसमें 9 बार यूएसए की यात्रा और 6 बार यूएई की यात्रा शामिल है।

गैरकानूनी तरीके से प्लाट आवंटन
एनएबी के अनुसार कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी यह बात सामने आई है कि फराह शहजादी उर्फ फराह खान गोगी ने गैरकानूनी तरीके संपत्ति अर्जित की। फराह पर यह भी आरोप है कि उन्हें एक इंडस्ट्रियल प्लाट अलाट किया गया, जिसकी वास्तविक कीमत 600 मिलियन थी लेकिन फराह को 83 मिलियन में अलाट किया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो एनएबी फराह गोगी की मां की कंपनी अल मौज डेयरी की भी जांच की जा रही है। फैसलाबाद इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट कंपनी और स्पेशल इकोनामिक जोन के सेक्रेटरी को भी एंटी करप्शन संस्था द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर गैर कानूनी तरीके से फराह खान को प्लाट आवंटित करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें

India-Pakistan: 75 साल बाद भारतीय महिला पहुंचीं पाकिस्तान, कहा-बचपन का घर कभी भूल नहीं पाई मैं...
 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक फांसी, कई सवाल: कौन है इरफान सुल्तानी? जिसने ट्रंप को ईरान पर सख्ती को किया मजबूर
Iran Protest: 2,403 मौतों के बीच क्राउन प्रिंस का सेना को चौंकाने वाला संदेश-देखें वीडियो!