पाकिस्तान: शादी में शामिल होने जा रहे लोगों से भरी बस सिंधु नदी में गिरी, 26 मरे

Published : Nov 14, 2024, 10:41 AM ISTUpdated : Nov 14, 2024, 10:53 AM IST
Pakistan Bus accident

सार

गिलगित-बाल्टिस्तान में एक बस सिंधु नदी में गिर गई, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार लोग शादी समारोह में जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बस में सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस सिंधु नदी में गिर गई, जिसके चलते कम से कम 26 लोग डूब गए।

डायमर के एसएसपी शेर खान ने कहा कि बस GB के अस्तोर जिले से आ रही थी। यह पंजाब के चकवाल जिले की ओर जा रही थी। बस में सवार अन्य लोग लापता हैं। एक यात्री घायल होने के बावजूद दुर्घटना में बच गया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के समय बस में 27 लोग सवार थे। बचावकर्मियों ने नदी से 13 शव बरामद किए हैं। दुल्हन को घायल अवस्था में बचाया गया है। उसे गिलगित के आरएचक्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। क्रेन की मदद से बस के मलबे को नदी से बाहर निकाला गया।

बस तेज रफ्तार से चलाने के चलते हुआ हादसा

अधिकारियों के अनुसार हादसा बस को तेज रफ्तार से चलाने के चलते हुआ। ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। बस पाकिस्तान के चकवाल जिले की ओर जा रही एक शादी जुलूस का हिस्सा थी। वह डायमर जिले की सीमा पर तेलची पुल से नदी में गिर गई।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जताया शोक

हादसे पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने बचावकर्मियों से लापता यात्रियों को ढूंढने के प्रयास तेज करने के लिए कहा। बता दें कि खराब बुनियादी ढांचे और यातायात कानूनों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं। यहां अगस्त में दो अलग-अलग बस हादसों में 36 लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की कलाश घाटी: जहां पुरुषों से ज्यादा आजाद हैं औरतें लेकिन पीरियड्स...

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच