पाकिस्तान में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल! PPP और PML-N ने गठबंधन की सरकार बनाने पर जताई सहमति, जानें किसको मिला कौन सा पद?

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए देश की नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के साथ समझौता किया है।

पाकिस्तान। कई दिनों की बहस और चर्चा के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने मंगलवार (20 फरवरी) देर रात केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए समझौता कर लिया है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए देश की नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के साथ समझौता किया है। इस दौरान शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाने पर सहमति हुई।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसके बाद देश की किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुई थी। पाकिस्तान में कुल 266 सीटों में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों की दरकार होती है। हालांकि, चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हासिल न होने पर सरकार बनाने में सफलता नहीं मिल रही थी। हालांकि, PPP अध्यक्ष ने मंगलवार को इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पास अब पूरी संख्या है और हम अगली सरकार बनाने की स्थिति में हैं।

Latest Videos

 

 

पाकिस्तान में किसको कितनी सीट 

पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को साधारण बहुमत नहीं मिला, जिससे पार्टियों को सत्ता में आने के लिए हाथ मिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन समझौते में हुए देरी ने बहुत सवाल खड़े कर दिए थे। बता दें कि 8 फरवरी के चुनावों के बाद PTI समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे अधिक नेशनल असेंबली सीटों (92) और उसके बाद PML-N (79) और PPP (54) पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें: Pakistan: PPP पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने किया खुलासा, कहा- 'उन्होंने सत्ता-साझाकरण फॉर्मूले को किया मना', जानें क्यो?

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय