
पाकिस्तान। कई दिनों की बहस और चर्चा के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने मंगलवार (20 फरवरी) देर रात केंद्र में गठबंधन सरकार बनाने के लिए समझौता कर लिया है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए देश की नेशनल असेंबली में सबसे बड़ी पार्टी के साथ समझौता किया है। इस दौरान शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री और आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति बनाने पर सहमति हुई।
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे, जिसके बाद देश की किसी भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं हुई थी। पाकिस्तान में कुल 266 सीटों में सरकार बनाने के लिए 134 सीटों की दरकार होती है। हालांकि, चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा हासिल न होने पर सरकार बनाने में सफलता नहीं मिल रही थी। हालांकि, PPP अध्यक्ष ने मंगलवार को इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ''पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के पास अब पूरी संख्या है और हम अगली सरकार बनाने की स्थिति में हैं।
पाकिस्तान में किसको कितनी सीट
पाकिस्तान में 8 फरवरी को हुए चुनावों में किसी भी राजनीतिक दल को साधारण बहुमत नहीं मिला, जिससे पार्टियों को सत्ता में आने के लिए हाथ मिलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन समझौते में हुए देरी ने बहुत सवाल खड़े कर दिए थे। बता दें कि 8 फरवरी के चुनावों के बाद PTI समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों ने सबसे अधिक नेशनल असेंबली सीटों (92) और उसके बाद PML-N (79) और PPP (54) पर जीत हासिल की थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।