Operation Sindoor: इशाक डार का खुलासा- पाकिस्तान करने वाला था जवाबी हमला, भारत ने पहले ही कर दिया अटैक

Published : Jun 20, 2025, 06:11 AM ISTUpdated : Jun 20, 2025, 06:13 AM IST
Ishaq Dar

सार

पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने माना, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में उनके दो एयरबेस पर हमला किया था। सऊदी अरब ने दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में मदद की।

Operation Sindoor: पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पुष्टि की है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के दो महत्वपूर्ण एयरबेस पर हमला किया था। ये एयरबेस रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस हैं। भारत ने ये हमले 7 मई को किए थे।

भारत के हमले से हुए भारी नुकसान को लेकर पाकिस्तान की सरकार और सेना ने कई बार झूठ बोला है। कहा है कि उन्हें अधिक नुकसान नहीं पहुंचा। अब इशाक डार ने सच्चाई सामने ला दी है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल Geo News से बात करते समय डार ने खुलासा किया कि पाकिस्तान पलटवार करने की तैयारी कर रहा था तभी भारत ने हमला कर दिया था। इसका मतलब है कि भारत ने इतनी तेजी से कार्रवाई की कि पाकिस्तान हैरान रह गया।

 

 

इशाक डार ने कहा, "भारत के हमले के बाद प्रधानमंत्री ने सेनाओं को जवाबी हमला करने की मंजूरी दी थी। यह तय हो गया था कि हमें किस तरह जवाब देना है। हम 7 मई की सुबह 4 बजे के बाद हमला करने वाले थे, लेकिन बदकिस्मती रही कि भारत ने 6-7 मई की रात ही 2.30 बजे नूर खान एयरबेस और शोरकोट एयरबेस पर अटैक कर दिया।"

सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने की थी इशाक डार से बात

डार ने यह भी खुलासा किया कि भारत द्वारा किए गए हमलों के ठीक 45 मिनट के भीतर सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने खुद उनसे संपर्क किया। डार ने कहा, "सऊदी प्रिंस फैसल बिन सलमान ने फोन करके पूछा कि क्या वह जयशंकर को बता सकते हैं कि पाकिस्तान रुकने के लिए तैयार है। प्रिंस स्थिति को शांत करने के लिए पाकिस्तान की ओर से भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से बात करना चाहते थे।"

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश में सऊदी अरब ने शांत लेकिन महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डार ने कहा कि भारत के और हमले रुकवाने की उम्मीद में पाकिस्तान ने अमेरिका से भी संपर्क किया था।

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए शुरू हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इससे पूरे भारत में गुस्सा था। भारत की सेनाओं ने इस हमले का बदला 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर से लिया था।

भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंक के 9 अड्डों को तबाह किया था। इसके बाद साफ कहा था कि हमने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की है। लड़ाई को आगे नहीं बढ़ाना चाहते। पाकिस्तान ने 7 मई की रात ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इस हमले को नाकाम कर दिया था। इसके बाद 10 मई तक दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष चला था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?