पाकिस्तान के हाथ लगी सोने की बड़ी खान, क्या दूर हो जाएगी कंगाली?

Published : Jan 11, 2025, 03:01 PM IST
Gold reserves

सार

पाकिस्तान के सिंधु नदी में 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार मिला है, जिसकी कीमत 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए आंकी गई है। यह खजाना अटक जिले में 32 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। क्या यह पाकिस्तान की आर्थिक तंगी दूर कर पाएगा?

वर्ल्ड डेस्क। पाकिस्तान के सिंधु नदी में सोने की बड़ी खान की खोज हुई है। यह पंजाब प्रांत के अटक जिले में स्थित है। पाकिस्तान के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSP) के अनुसार यहां करीब 32.6 मीट्रिक टन सोना का भंडार है। इसकी कीमत करीब 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए है।

चंद महीने पहले चीन के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में स्थित पिंगजियांग काउंटी में 1,000 मीट्रिक टन (1,100 अमेरिकी टन) का सोने का भंडार मिला था। अनुमान है कि सोने के इस भंडार की कीमत लगभग 600 बिलियन युआन (6,91,473 करोड़ रुपए) है। यह अब तक पाया गया सबसे बड़ा सोने का भंडार हो सकता है।

पाकिस्तान को कंगाली के हाल से निकाल सकता है खजाना

सोने की खान मिलने के बाद लोग चर्चा कर रहे हैं कि क्या यह पाकिस्तान को कंगाली की स्थिति से बाहर निकाल सकता है? पाकिस्तान पिछले कुछ वर्षों से भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। अगर सोने की खाने से ठीक तरह सोना निकाला गया तो इससे आर्थिक चुनौतियों का सामना करने में मदद मिल सकती है। इससे सरकार को आमदनी होगी, रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

पंजाब के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने इस खोज की घोषणा की। सरकार अब खनन प्रक्रिया को रेगुलेट करने के लिए काम कर रही है। इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां बढ़ गई हैं।

32 किलोमीटर के क्षेत्र में है सोने का भंडार

सोने का यह भंडार सिंधु नदी में स्थित हैं। यह अटक के 32 किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। पेशावर बेसिन और मर्दन सहित पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अन्य क्षेत्रों में अतिरिक्त सोने के भंडार की पहचान की गई है।

बता दें कि सिंधु नदी में सोना हिमालय पर्वतों से आता है। लाखों साल पहले टेक्टोनिक गतिविधि के कारण खनिज नदी में जमा हो गए थे। जैसे-जैसे नदी पाकिस्तान से होकर बहती है, यह सोने के कणों को अपने साथ ले जाती है। इसके किनारों पर प्लेसर जमा हो जाते हैं। ये जमाव विशेष रूप से सर्दियों के महीनों के दौरान सुलभ होते हैं जब पानी का स्तर कम होता है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?