आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान का बड़ा फैसला, भारत से आयात करेगा ये सामान; 19 महीने से बंद था ट्रेड

पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच इमरान खान की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर बड़ा फैसला किया। पाकिस्तान भारत से कपास का आयात करेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2021 9:21 AM IST / Updated: Mar 31 2021, 05:00 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान आर्थिक संकट से जूझ रहा है। इसी बीच इमरान खान की सरकार ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार को लेकर बड़ा फैसला किया। पाकिस्तान भारत से कपास और चीनी का आयात करेगा। पाकिस्तान के वित्त मंत्री हमद अजहर ने यह जानकारी दी। दोनों देशों के बीच पिछले 19 महीने से ट्रेड बंद था। 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉर्डिनेशन काउंसिल ने भारत से कपास और धागे के आयात को मंजूरी दे दी है। पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा। 

Latest Videos

इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने की थी अपील
पाकिस्तान की कैबिनेट इकॉनोमिक कॉर्डिनेशन कमेटी ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और चीनी का ट्रेड शुरू करने की अपील की थी। इस रिपोर्ट को मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान आधिकारिक रूप से भारत से व्यापार शुरू करने की तैयारी में है। 
 

 

19 महीने से बंद था व्यापार
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार  2019 से बंद था। भारत सरकार ने 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था। इससे पहले भारत ने भी पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी थी। इसके चलते व्यापार पर काफी असर पड़ा था। 

पाकिस्तान ने कोरोना महामारी के चलते पिछले साल मई में भारत से आयात होने वाली दवाइयों और रॉ मैटेरियल पर लगे प्रतिबंध को भी हटा लिया था। 

सुधर रहे दोनों देशों के बीच रिश्ते
2019 में पुलवामा हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते निचले स्तर पर थे। तमाम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच बातचीत बंद थी, इसके अलावा व्यापार पर भी रोक थी। हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की बातचीत हुई थी। इसमें दोनों देश सीजफायर का पालन करने के लिए तैयार हुए थे। तभी से दोनों देशों के बीच सीमा पर फायरिंग बंद है। इसके बाद हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल आयोग की बैठक भी हुई थी। 

पीएम मोदी ने लिखा था पत्र, इमरान ने दिया जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नेशनल डे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिखकर बधाई दी थी। इमरान ने पीएम मोदी के पत्र के जवाब में कहा, पाकिस्तान डे पर शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील