मोहम्मद अली जिन्ना अविभाजित भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता और विभाजन के बाद पाकिस्तान के गवर्नर जनरल रहे हैं। पाकिस्तान के वह संस्थापक हैं।
ग्वादर। पाकिस्तान (Pakistan) अपने संस्थापक की प्रतिमा की सुरक्षा करने में ही असफल साबित हो रहा है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने यहां ग्वादर शहर (Gwadar City) की मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर स्थित मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की प्रतिमा को विस्फोटक से उड़ा दिया है। शनिवार को ही बलोचिस्तान (Balochistan) में पाकिस्तान फ्रंटियर (Pak Frontiers) के चार अफसरों को आईईडी (IED) हमले में मार डाला गया था जबकि दो अन्य सैन्य अफसर घायल हो गए थे। इन सभी हमलों की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है।
ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान ने बताया कि आतंकवादी पर्यटक बनकर इस क्षेत्र में घुसे थे और घटना को अंजाम दिए। इस मामले की जांच की जा रही है।
पूर्व गृहमंत्री बोले: यह पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला
बलूचिस्तान के पूर्व गृहमंत्री व सीनेटर सरफराज बुगती ने कहा कि ग्वादर में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अधिकारियों से अपराधियों को उसी तरह से दंडित करने का अनुरोध करता हूं जैसे हमने जियारत में कायद-ए-आजम निवास पर हमला करने वालों को किया था।
कौन हैं मोहम्मद अली जिन्ना?
मोहम्मद अली जिन्ना अविभाजित भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता और विभाजन के बाद पाकिस्तान के गवर्नर जनरल रहे हैं। पाकिस्तान के वह संस्थापक रहे हैं। उनको कायद-ए-आज़म कहा जाता है। 1948 में टीबी से उनका निधन हो गया था।
Read this also: