पाकिस्तान में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को विस्फोट कर उड़ाया, विशालकाय प्रतिमा पूरी तरह नष्ट

मोहम्मद अली जिन्ना अविभाजित भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता और विभाजन के बाद पाकिस्तान के गवर्नर जनरल रहे हैं। पाकिस्तान के वह संस्थापक हैं। 

ग्वादर। पाकिस्तान (Pakistan) अपने संस्थापक की प्रतिमा की सुरक्षा करने में ही असफल साबित हो रहा है। बलोच लिबरेशन आर्मी ने यहां ग्वादर शहर (Gwadar City) की मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर स्थित मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) की प्रतिमा को विस्फोटक से उड़ा दिया है। शनिवार को ही बलोचिस्तान (Balochistan) में पाकिस्तान फ्रंटियर (Pak Frontiers) के चार अफसरों को आईईडी (IED) हमले में मार डाला गया था जबकि दो अन्य सैन्य अफसर घायल हो गए थे। इन सभी हमलों की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने ली है। 

ग्वादर के उपायुक्त मेजर (सेवानिवृत्त) अब्दुल कबीर खान ने बताया कि आतंकवादी पर्यटक बनकर इस क्षेत्र में घुसे थे और घटना को अंजाम दिए। इस मामले की जांच की जा रही है। 

Latest Videos

पूर्व गृहमंत्री बोले: यह पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला

बलूचिस्तान के पूर्व गृहमंत्री व सीनेटर सरफराज बुगती ने कहा कि ग्वादर में मोहम्मद अली जिन्ना की प्रतिमा को गिराना पाकिस्तान की विचारधारा पर हमला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं अधिकारियों से अपराधियों को उसी तरह से दंडित करने का अनुरोध करता हूं जैसे हमने जियारत में कायद-ए-आजम निवास पर हमला करने वालों को किया था।

कौन हैं मोहम्मद अली जिन्ना?

मोहम्मद अली जिन्ना अविभाजित भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग के नेता और विभाजन के बाद पाकिस्तान के गवर्नर जनरल रहे हैं। पाकिस्तान के वह संस्थापक रहे हैं। उनको कायद-ए-आज़म कहा जाता है। 1948 में टीबी से उनका निधन हो गया था। 

Read this also:

भारत बंद: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले-कुछ पार्टियां किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर चला रहीं

Tweet के जरिये BJP सांसद लॉकेट चटर्जी ने कर दिया 'पॉलिटिकिल खेला' बाबुल के बाद उनके भी TMC में जाने की अटकलें

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह