Loan के लिए गिड़गिड़ा रहा Pakistan और इस मंत्री का देखिए सऊदी के मंत्री संग बर्ताव

सऊदी के लोग, मंत्री की इस अशिष्टता पर काफी खफा हैं। दरअसल, दोनों देशों के विदेश मंत्री एक दूसरे के सहयोग और आंतरिक मुद्दों पर बातचीत के लिए मंगलवार को मिले थे। 

इस्‍लामाबाद। एक तरफ पाकिस्तान (Pakistan) अपनी आर्थिक स्थितियों से उबरने के लिए दूसरे देशों से लोन के लिए मारा मारा फिर रहा है तो दूसरी ओर उसके मंत्रियों की अकड़ कम ही नहीं होती दिखती। जिस सऊदी अरब (Saudi Arabia) से पाकिस्तान को लोन के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा, उसी के मंत्री के सामने पाकिस्तान के एक मंत्री का अशिष्ट व्यवहार इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। दरअसल, पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल फोटो में कुरैशी सऊदी अरब के विदेश मंत्री के सामने अपमानजनक तरीके से अकड़कर बैठे नजर आ रहे हैं। उनका जूता सऊदी विदेश मंत्री की तरफ है। कुरैशी के बैठने के इस तरीके पर सऊदी जनता उनको काफी ट्रोल कर रही है।

सोशल मीडिया पर खूब सुना रहे खरीखोटी

Latest Videos

इस्‍लामाबाद में सऊदी के विदेश मंत्री नवाफ बिन सैद अल मलकी के सामने अकड़कर बैठे कुरैशी को लोग ट्रोल कर रहे हैं। फोटो में कुरैशी अपना जूता सऊदी विदेश मंत्री की ओर किए हैं। सऊदी के लोग, मंत्री की इस अशिष्टता पर काफी खफा हैं। दरअसल, दोनों देशों के विदेश मंत्री एक दूसरे के सहयोग और आंतरिक मुद्दों पर बातचीत के लिए मंगलवार को मिले थे। 

पाकिस्तानी पत्रकार ने की है फोटो शेयर

पाकिस्तान की पत्रकार नाइला इनाइत ने इसकी फोटो शेयर की है। इस फोटो पर एक ट्विटर यूजर ने कहा, ‘मैं अगर सऊदी विदेशी मंत्री के साथ मैं होता तो मैं उठकर चला जाता.’ 
एक और यूजर ने लिखा, ‘यह पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री का सऊदी अरब के विदेश मंत्री के प्रति अशिष्‍ट, मूर्खतापूर्ण और गैर राजनयिक व्‍यवहार है। सऊदी विदेश मंत्री ने जिस तरह से इस अपमान को चुपचाप सह लिया, उससे मैं उनका प्रशंसक हो गया हूं।’

एक यूजर ने कॉमेंट किया, ‘पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री ने सऊदी विदेश मंत्री का बहुत ही गलत तरीके से स्‍वागत किया है। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री के सऊदी विदेश मंत्री का इस तरह से स्‍वागत करने का अगर कोई बड़ा कारण (मेडिकल) नहीं है, तो यह राजनयिक प्रोटोकॉल के मूलभूत सिद्धांतों के प्रति बेशर्मी, मूर्खता और अज्ञानता की हद है।’

हालांकि, दोनों देशों में है बेहतर संबंध

पाकिस्‍तान और सऊदी अरब के बीच गहरे राजनयिक और सैन्‍य संबंध हैं, लेकिन हालिया वर्षों में पाकिस्‍तान के मूर्खतापूर्ण व्‍यवहार की वजह से खराब हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Gangasagar Mela: ममता बनर्जी ने मेला पर रोक लगाने से किया इनकार, पूछा-कुंभ पर सवाल क्यों नहीं किया?

खस्ताहाल अर्थव्यवस्था के बावजूद Pakistan रक्षा खर्च में नहीं कर रहा कटौती, China से 25 JS-10C फाइटर जेट की हुई डील

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार