Imran Khan Arrests: हिंसा-आगजनी और गोलीबारी से दहला पाकिस्तान, इस्लामाबाद पहुंची आर्मी, 10 प्वाइंट्स से समझें पूरे हालात

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद कई शहरों में हिंसक झड़पें शुरू हो गई। बुधवार उन्हें 8 दिन की रिमांड पर भेजने के बाद हालात और बेकाबू हो गए हैं।

Pakistan Updates. पाकिस्तान की राजधानी इस्लाबाद की पुलिस के अनुसार हालात को सुधारने के लिए आर्मी जगह-जगह दिख रही है। वहीं पाकिस्तानी सेना ने भी बयान जारी किया है कि इमराख खान की गिरफ्तारी के बाद जिस तरह से हिंसा की गई, वह काला अध्याय जैसा है। बता दें कि पाकिस्तान के अलग-अलग शहरों में पीटीआई सपोर्ट्स ने हिंसक प्रदर्शन किए हैं और वाहनों, बिल्डिंग्स को आग के हवाले कर दिया है। कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी रेंजर्स और सपोर्टर्स के बीच गोलीबारी तक की गई। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो और फोटोज में लोगों द्वारा एक-47 का प्रयोग करते भी देखा गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश के नाम संदेश जारी किया है।

Pakistan News Update: पीएम शहबाज शरीफ ने क्या कहा 

Latest Videos

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हिंसा के बीच देश के नाम संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि बदले की कार्रवाई से किसी काम के अच्छे नतीजे नहीं आते। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने हिंसा करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। शहबाद शरीफ ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना एक्ट ऑफ टेररिज्म है। उन्होंने इमरान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पीटीआई सरकार के दौरान विरोधी नेता और उनके परिवार सुरक्षित नहीं थे। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कानून का पालन करना चाहिए। सरकार की तरफ से सख्त चेतावनी दी गई है कि हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Pakistan News Update: क्या हैं पाकिस्तान के हालात- 10 प्वाइंट्स

  1. पाकिस्तानी आर्मी इस्लामाबाद पहुंच चुकी है
  2. पीएम शहबाद शरीफ ने देश के नाम संदेश दिया है
  3. पीएम शरीफ ने कहा कि इमरान खान ने 60 अरब का घोटाला किया
  4. पीएम ने पब्लिक पार्पर्टी को नुकसान पहुंचाने को एक्ट ऑफ टेररिज्म कहा
  5. पीटीआई वर्कर्स की गिरफ्तारियां की जा रही हैं
  6. अब तक हिंसा में 3 दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए हैं
  7. कई शहरों में गोलीबारी के वीडियो वायरल हुए हैं
  8. आगजनी में वाहनों और बिल्डिंगों को आग लगाई है
  9. पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के बाद हिंसा
  10. पाकिस्तान की सरकार के अगले कदम पर नजर

Pakistan News Update: क्या फिर से होगा तख्ता पलट?

पुराना इतिहास उठाकर देखेंगे तो पाकिस्तान में तख्तापलट कई बार हुआ है और वहां की कोई भी सरकार स्थिर नहीं रह पाती है। ऐसे में इस वक्त जो हालात बन गए हैं, वह एक तरह से पीटीआई और सरकार के दुश्मनी बढ़ गई है। अब इसमें आर्मी ने भी दखल दिया है। आर्मी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद की गई हिंसा एक ब्लैक चैप्टर है। इससे जाहिर होता है कि पाकिस्तान में क्या होने वाला है।

यह भी पढ़ें

Imran Khan Arrest: इमरान की गिरफ्तारी से टूटा पाकिस्तानी रुपया, जानें भारत की मुद्रा से कितने गुना घटी कीमत

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts