आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिल रही है। खुद प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में इस मसले पर बुरी तरह घिर गए हैं। वह रोज कश्मीर मु्द्दे पर बयान दे रहे हैं। इमरान ने नया बयान दिया है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर भारत युद्ध थोपता है तो करारा जवाब दिया जाएगा। अब तक पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री कई अजीबो गरीब बयान दे चुके हैं। एक बार नजर डालते हैं उनके बयानों पर ....
इस्लामाबाद आर्टिकल 370 हटाने के भारत सरकार के फैसले के बाद से पाकिस्तान की बौखलाहट देखने को मिल रही है। खुद प्रधानमंत्री इमरान खान अपने देश में इस मसले पर बुरी तरह घिर गए हैं। वह रोज कश्मीर मु्द्दे पर बयान दे रहे हैं। इमरान ने नया बयान दिया है कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता, लेकिन अगर भारत युद्ध थोपता है तो करारा जवाब दिया जाएगा। अब तक पड़ोसी मुल्क के प्रधानमंत्री कई अजीबो गरीब बयान दे चुके हैं। एक बार नजर डालते हैं उनके बयानों पर ....
बहुत की कोशिश
इमरान ने सफाई में कहा- हमने भारत से साथ संबंध सामान्य बनाने की कोशिश की। मोदी सरकार ने हमारे हालात का फायदा उठाया। भारत हमें फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स में ब्लैकलिस्ट कराने की लॉबीइंग कर रहे हैं
मोदी हिटलर की तरह बर्ताव कर रहे
इमराने ने एक बयान में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिटलर तक कह दिया है। उन्होंने कहा- मोदी हिटलर के रास्ते पर चल रहे हैं। उनकी पार्टी बीजेपी वही तरीके अपना रही है, जिसे नाजियों ने जर्मनी में इस्तेमाल की थी। वो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं, जिससे कश्मीर में जनसंहार को अंजाम दिया जा सके।
दुनिया में हिम्मत तो भारत को रोके
गुरुवार के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- भारत के कश्मीर पर फैसले के खिलाफ आतंकी गुटों को समर्थन नहीं देंगे। भारत कश्मीर से दुनिया का ध्यान हटाने के लिए पुलवामा जैसा वाक्या दोहरा सकता है। उन्होंने कहा- खतरा बहुत वास्तविक है। इसलिए हमें जवाब देना होगा। हमने ऐसे ही देशों के बीच युद्ध शुरू होते देखा है। उन्होंने कहा- हिम्मत है तो दुनिया के देश भारत को रोके।
इमरान खान ने कहा- ट्रंप के बाद जल्दबाजी में फैसला
इमरान खान ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के मध्यस्थता प्रस्ताव रखने के बाद भारत ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया। प्रस्ताव के कुछ दिन बाद ही भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा लिया।
आरएसस पर भी साधा निशाना
पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा- भारत की सरकार कश्मीर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ईसाईयों और मुस्लिमलों को आक्रांता माने वाली हिंदुत्व विचारधारा के मुताबिक कदम उठा रहे हैं। इससे कोई फायदा नहीं होने वाला है।