
Imran Khan Latest News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जिंदा होने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, इसी बीच रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने की परमिशन दे दी गई है। जेल के बाहर कई दिनों से चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद उनकी बहन को भीतर बुलाया गया है। बता दें कि इमरान खान की तीनों बहनों और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल आफरीदी पिछले कई हफ्तों से उनसे मिलने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मौत को लेकर चल रही अटकलों के बीच रावलपिंडी में हालात और भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इसके चलते सरकार ने वहां धारा 144 लागू कर दी है। यानी अब 3 दिसंबर तक किसी भी तरह की पब्लिक रैली, जुलूस, धरना, प्रदर्शन और 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे होने पर रोक रहेगी। यह फैसला सरकार ने ऐसे वक्त पर लिया, जब इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया था।
बता दें कि बहन नौरीन ने आखिरी बार 5 नवंबर को अपने भाई इमरान खान से मुलाकात की थी। वहीं, अब 27 दिन बाद लंबे विरोध-प्रदर्शन के बाद उनके परिवार के किसी मेंबर को दोबारा मिलने की अनुमति दी गई है।
बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल आफरीदी 8 बार इमरान खान से मिलने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई। इसके विरोध में उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। कहा जा रहा है कि आफरीदी से नाराज होकर पाकिस्तान सरकार अब राज्य में गवर्नर रूल लगाने की तैयारी कर रही है।
पाकिस्तान के न्याय राज्य मंत्री अकील मलिक ने खुद कहा, 'पख्तूनख्वा में सुरक्षा और प्रशासन की हालत खस्ता हो चुकी है। ऐसे में सरकार वहां गवर्नर रूल लगाने पर विचार कर रही है। मलिक ने कहा, आफरीदी का न तो केंद्र सरकार से कोई तालमेल है और न ही वहां प्रशासन व्यवस्था ठीक है। बता दें कि इमरान खान का सपोर्ट करने वाले खैबर के सीएम आफरीदी को पाकिस्तान की पुलिस ने 27 नवंबर को सड़क पर पीटा था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।