
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा में शुक्रवार 26 दिसंबर को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी के साथ सुरक्षाकर्मियों ने ही मारपीट की। इतना ही नहीं सीएम के साथ आए उनके रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ भी बदसलूकी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी अपने विधायकों के साथ विधानसभा में प्रवेश कर रहे हैं। इसी दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं।
सोहेल अफरीदी ने कहा, कोई भी डेमोक्रेटिक गवर्नमेंट इस तरह का सुलूक नहीं कर सकती। यह साफतौर पर मार्शल लॉ जैसा बिहैवियर है। पाकिस्तान में जम्हूरियत (लोकतंत्र) खतरे में है। बता दें कि विधानसभा में सुरक्षाकर्मियों ने अफरीदी के विधायक फतेह उल्लाह बुर्की के साथ मारपीट की और उन्हें धक्के मारकर विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। हालांकि, बाकी लोगों के बीच बचाव की वजह से उन्हें छोड़ दिया गया।
सोहेल अफरीदी ने कहा, लाहौर में मेरे और कार्यकर्ताओं के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया गया। पंजाब में एक ऐसी सरकार है, जो एक दूसरी पार्टी को डराने-धमकाने का काम कर रही है। कई जगहों पर हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की गई। बता दें कि अफरीदी के साथ करीब महीनेभर पहले यानी 28 नवंबर को रावलपिंडी की अडियाला जेल के बाहर उस वक्त मारपीट की गई थी, जब वे इमरान खान से मिलने के लिए धरने पर बैठे थे।
बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मुस्लिम लीग नून की सरकार है। इस राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज मुख्यमंत्री हैं। जबकि खैबर पख्तूनख्वा के सीएम सोहेल अफरीदी इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से हैं।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।