
Pakistan Husband Attack Wife: पति-पत्नी के रिश्ते में छोटे-मोटे झगड़े तो होते ही रहते हैं, लेकिन वो झगड़ा किसी की जान लेने तक पहुंच जाए तो कैसा लगेगा? पाकिस्तान से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक व्यक्ति की अपनी पत्नी से मामूली चीज को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी के पैर काट दिए। पुलिस ने फिलहाल उस आदमी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- वॉशिंगटन के बाद अमेरिका के इस शहर को बर्बाद कर देगा ट्रंप, सेना का लेगा सहारा
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी को बांध दिया और फिर मांस काटने वाले चाकू से उसका पैर काट दिया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद महिला को डॉ. फैसल मसूद टीचिंग हॉस्पिटल में ट्रांसफर किया गया। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सर्च जारी कर दिया। पुलिस ने इस बात का भी दावा किया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ सरगोधा चक 75 दक्षिण के पास पुलिस की टीम पर गोलियां चलाई। इन सबके बीच संयुक्त राष्ट्र महिला पाकिस्तान ने इस बात पर रोशनी डाली की देश के अलग-अलग हिस्सों में बाल विवाह, घरेलू हिंसा, बलात्कार विरोध कानूनों पर अधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, घरेलू हिंसा के मुद्दे पर शायद ही कभी चर्चा या रिपोर्ट की जाती है, खासकर ग्रामीण गरीब परिवारों में।
ये भी पढ़ें- भारत की ‘सी-पावर’ में ऐतिहासिक उछाल! ये हैं वो वॉरशिप्स, जिनसे बदलेगा इंडो-पैसिफिक का समीकरण
संयुक्त राष्ट्र महिला पाकिस्तान ने इस बात पर प्रकाश डाला कि ऐसे मामलों में दोषसिद्धि दर पाकिस्तान में केवल 1-2.5 प्रतिशत है, जिससे तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया गया। अप्रैल महीने में एक खबर सामने आई थी, जिसमें ये कहा गया था कि पाकिस्तान में पिछले वर्ष गैंगरेप के 2,142, किडनैपिंग के 34,688 और मर्डर के 11,074 से अधिक मामले दर्ज किए गए। पाकिस्तान के ‘न्यूज इंटरनेशनल’ मुताबिक 2024 में देश में सामूहिक बलात्कार के कुल 2142 मामलों में से पंजाब प्रांत में सबसे अधिक (2046) मामले दर्ज किए गए।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।