राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया तो तिलमिलाया पाकिस्तान, अमेरिकी दूत को किया तलब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के बयान को गलत और भ्रामक बताकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खारिज किया है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने नाराजगी व्यक्त करने के लिए अमेरिकी दूत को तलब किया है।

इस्लामाबाद। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) द्वारा दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताए जाने से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने अमेरिकी दूत को तलब कर अपनी नाराजगी जताई है। दूसरी ओर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बाइडेन के बयान को गलत बताते हुए रिजेक्ट कर दिया है। 

शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान की परमाणु हथियार क्षमता पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बयान को तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक कहा है। उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में पाकिस्तान सबसे जिम्मेदार परमाणु राज्य साबित हुआ है। परमाणु कार्यक्रम को तकनीकी रूप से मजबूत और फुलप्रूफ कमांड और नियंत्रण प्रणाली के माध्यम से सुरक्षित किया गया है। 

Latest Videos

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रहे हैं अच्छे संबंध
पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका के बीच मैत्रीपूर्ण और पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों का लंबा इतिहास रहा है। ऐसे समय में जब दुनिया बड़ी वैश्विक चुनौतियों का सामना कर रही है यह महत्वपूर्ण है कि पाकिस्तान की वास्तविक क्षमता पहचानने के लिए वास्तविक और टिकाऊ प्रयास किए जाएं। क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के साथ सहयोग करने की हमारी ईमानदारी से इच्छा है।

पाकिस्तान ने अमेरिकी दूत को किया तलब 
बाइडेन के बयान पर आधिकारिक रूप से नाराजगी व्यक्त करने के लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी दूत डोनाल्ड ब्लोम को तलब किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि अमेरिका को भारत के परमाणु हथियारों पर सवाल उठाने चाहिए। पाकिस्तान अपनी अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान चौंकाने वाला है। अमेरिका और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बातचीत की कमी के चलते यह गलतफहमी हुई है। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के परमाणु हथियारों से है दुनिया को खतरा, आतंकियों के हाथ लग जाएं तो मच सकती है तबाही

गौरतलब है कि जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। उन्होंने पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर यह बयान दिया है।

यह भी पढ़ें- रूस: मिलिटरी ट्रेनिंग ग्राउंड में आतंकवादियों ने किया हमला, 11 की मौत, यूक्रेन में लड़ने की कर रहे थे तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!