इमरान ने UN में की ऐसे मनमानी, गुस्साए ट्विटर यूजर्स ने लिखा, इन्हें प्रोटोकॉल की समझ नहीं

यूएन में इमरान खान ने अपनी मनमानी दिखाई। यहां हर लीडर को बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था। पीएम मोदी ने तो इसका पालन किया, लेकिन इमरान खान अपनी समयसीमा भूल गए। लगातार 50 मिनट तक बोलते रहे। उसमें में 26 मिनट तक सिर्फ कश्मीर का राग अलापा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2019 4:04 PM IST / Updated: Sep 28 2019, 08:36 AM IST

न्ययॉर्क. यूएन में इमरान खान ने अपनी मनमानी दिखाई। यहां हर लीडर को बोलने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया था। पीएम मोदी ने तो इसका पालन किया, लेकिन इमरान खान अपनी समयसीमा भूल गए। लगातार 50 मिनट तक बोलते रहे। उसमें में 26 मिनट तक सिर्फ कश्मीर का राग अलापा।

गुस्साए ट्विटर यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
- यूएन भाषण में इमरान खान के ज्यादा वक्त लेने पर ट्विटर पर यूजर्स ने अपना गुस्सा निकाला। एक यूजर ने लिखा कि इमरान खान को प्रोटोकॉल की समझ नहीं है।
- दूसरे यूजर ने लिखा कि इमरान ने तो 15 मिनट तक इस्लाम-इस्लाम चिल्लाया। बदले में कश्मीर चाहिए।
- अन्य यूजर ने लिखा, इमरान ने इतना वक्त इसलिए लिया क्योंकि उनके पास एजेंडा था, उन्हें पता नहीं है कि बोलते कैसे हैं।
- एक यूजर ने लिखा कि इमरान को लीमिट और बाउंडरीज की रिस्पेक्ट नहीं है।
- एक ने लिखा, कुछ भी कर लो वहां पर भीख नही मिलेगी।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule