'हम पीछे हटने को तैयार हैं...' तनाव के बीच बदला पाकिस्तान का सुर, जानें क्या बोले इशाक डार?

Published : May 10, 2025, 03:13 PM IST
Ishaq Dar

सार

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राहत भरी खबर आई है। शनिवार को पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि अगर भारत रुख नरम करता है, तो पाकिस्तान भी कदम पीछे खींचेगा।

Operation Sindoor: भारत के कड़े रुख के बाद अब पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं। तनावपूर्ण माहौल के बीच विदेश मंत्री और उप प्रधानमंत्री इशाक डार के हालिया बयान से साफ है कि पाकिस्तान अब पीछे हटने के मूड में है। शनिवार को जीओ टीवी को दिए इंटरव्यू में डार ने नरमी दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा, "भारत को अब आक्रामक रुख छोड़ देना चाहिए। अगर भारत रुकेगा, तो हम भी रुक जाएंगे। हम युद्ध नहीं चाहते। हम बेवजह की तबाही और पैसे की बर्बादी के खिलाफ हैं।"

परमाणु कमांड की बैठक फिलहाल टली

इधर, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जानकारी दी है कि परमाणु कमांड की बैठक फिलहाल टाल दी गई है। पाकिस्तान की यह नरम रुख उस वक्त आया है जब अमेरिका और चीन जैसे देशों ने दोनों देशों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के झूठ का भारत ने किया पर्दाफा, रक्षा प्रणालियों ने दावे किए खारिज

भारत पर हमला करने का आरोप

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बताया है कि देश की परमाणु कमांड की बैठक फिलहाल टाल दी गई है। यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब अमेरिका और चीन जैसे बड़े देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। मंत्री इशाक डार ने जियो न्यूज से बातचीत में भारत पर हमला करने का आरोप लगाया। हालांकि, उनके बयान में नरमी भी दिखी। उन्होंने कहा, "भारत को अब आक्रामकता छोड़ देनी चाहिए। अगर भारत रुकेगा, तो हम भी रुक जाएंगे। हम युद्ध नहीं चाहते। ना ही हम बेवजह की तबाही और पैसों की बर्बादी के पक्ष में हैं।"

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने शनिवार को कहा कि अगर भारत अपने हमले रोक देता है तो पाकिस्तान भी तनाव कम करने पर विचार करेगा। हालांकि उन्होंने साफ चेतावनी दी कि अगर भारत की ओर से कोई और हमला हुआ, तो पाकिस्तान भी जवाब देगा।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच