पाकिस्तान में एयर इंडिया की राह पर PIA, जानें नेक्स्ट वीक क्या होने वाला है...

पाकिस्तान अपनी घाटे में चल रही राष्ट्रीय एयरलाइन, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का निजीकरण करने जा रहा है। छह कंपनियां पीआईए को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं और नए निवेशकों को केबिन क्रू, सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों आदि की नियुक्ति करनी होगी।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 25, 2024 11:28 AM IST

पाकिस्तान की ताजा खबरें. भारत की तर्ज पर पाकिस्तान भी अपनी घाटे में चल रही राष्ट्रीय एयरलाइन, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का निजीकरण करने जा रहा है। पाकिस्तान के निजीकरण आयोग के सचिव ने बताया कि इस संबंध में सारी प्रक्रियाएं 1 अक्टूबर को पूरी कर ली जाएंगी। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ हुए समझौते के तहत, तत्कालीन सरकार ने पीआईए सहित घाटे में चल रहे सरकारी उपक्रमों के पुनर्गठन पर सहमति जताई थी। 2016 के अंत तक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस 3 बिलियन डॉलर के कर्ज में डूबी हुई थी। 2018 के अंत तक, यह कर्ज बढ़कर 3.3 बिलियन डॉलर हो गया।

फ्लाई जिन, एयर ब्लू, आरिफ हबीब कॉर्पोरेशन, वाइब होल्डिंग्स, पाक एथेनॉल, ब्लू वर्ल्ड सिटी सहित छह कंपनियां राष्ट्रीय एयरलाइन को खरीदने की दौड़ में शामिल हैं। पीआईए खरीदने वाली कंपनी को 65 से 70 बिलियन पाक रुपये तक का निवेश करना होगा। निजीकरण के बाद एयरलाइन का नाम नहीं बदलेगा।  सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि नए निवेशकों को केबिन क्रू, सूचना प्रौद्योगिकी कर्मचारियों आदि की नियुक्ति करनी होगी।

Latest Videos

वर्तमान में पीआईए में काम करने वाले कर्मचारियों को दो से तीन साल के लिए बनाए रखा जाएगा। राष्ट्रीय एयरलाइन खरीदने वाली कंपनी को अपने व्यवसाय योजना के अनुसार नए विमान खरीदने और सेवाओं का विस्तार करना होगा।  सरकार पीआईए के 17,000 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन देना जारी रखेगी। इसके लिए सरकार को 35 बिलियन पाक रुपये तक का खर्च आएगा। सरकार केवल सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन का ही वहन करेगी। सरकार ने बताया कि पीआईए में वर्तमान में 7360 कर्मचारी कार्यरत हैं। इनकी पेंशन का भुगतान कंपनी खरीदने वाले उद्यमियों को करना होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
बदलापुर एनकाउंटर पर HC के 10 सवाल, फंस गई महाराष्ट्र पुलिस! । Badlapur Encounter
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts