
Pakistan Defense Expert on India: पाकिस्तान के पूर्व सांसद और डिफेंस एक्सपर्ट फैसल रजा आबिदी ने भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है। पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर आबिदी ने भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कुछ ऐसा कहा, जो काफी चिंता की बात है। आबिदी ने यमन के हूतियों से इजरायल के अलावा भारत के खिलाफ भी मिसाइल और ड्रोन से हमले की अपील की है।
पाकिस्तान के फैसल रजा आबिदी ने भारत पर इस्लाम विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा- हिंदुस्तान फिलिस्तीनियों के खिलाफ खुलकर इजरायल की मदद कर रहा है। इतना ही नहीं, उसने ये भी आरोप लगाया कि भारत पाकिस्तान के भीतर सशस्त्र विद्रोहियों की मदद कर रहा है। आबिदी ने भारत को यहूदियों का सबसे बड़ा दोस्त बताते हुए कहा कि भारत Gaza में चल रही जंग में इजरायल को हथियार मुहैया करा रहा है।
फैसल रजा आबिदी ने कहा- भारत और इजरायल दोनों की ही रणनीति मुस्लिमों के खिलाफ है। भारत-इजरायल के बीच बढ़ते रक्षा संबंध इस बात की ओर इशारा करते हैं कि पड़ोसी सीधे तौर पर गाजा युद्ध में इजरायल की मदद कर रहा है। हालांकि, भारत पर लगाए आरोपों पर आबिदी किसी भी तरह का कोई सबूत देने में नाकाम रहे।
आबिदी ने यमन के हूती विद्रोहियों से भारत पर मिसाइल और ड्रोन अटैक करने की भी अपील की। आबिदी ने दावा किया कि हूतियों ने लाल सागर में भारत के 6 जहाज डुबोए हैं। यहां तक कि खुद हूतियों ने भी कभी इस तरह का कोई दावा नहीं किया है।
हूती विद्रोही ईरान समर्थित एक शिया आतंकी संगठन है, जो यमन में एक्टिव है। ये आतंकी संगठन 2014 से यमन में सत्ता के लिए लड़ाई कर रहा है। इसने 2023 के बाद से लाल सागर में कई अमेरिका जहाजों को निशाना बनाया। साथ ही इजराइल पर भी हमले करता रहता है। हालांकि, इजराइल का आयरन डोम उसके ज्यादातर हमलों को नाकाम कर देता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।