इस शहर में नरभक्षण की आशंका, खौफनाक तस्वीरें वायरल

पापुआ न्यू गिनी में नरभक्षण का संदिग्ध वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। कटे हुए शरीर के अंगों को उठाए लोग दिख रहे हैं। गृह मंत्री ने घटना पर दुख जताया है।

पोर्ट मोरेस्बी: द्वीप राष्ट्र पापुआ न्यू गिनी में नरभक्षण का संदिग्ध वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। देश के प्रमुख अखबार पापुआ न्यू गिनी पोस्ट में यह खबर और तस्वीरें प्रकाशित हुई हैं। धनुष-बाण से लैस पुरुषों का एक समूह विकृत मानव शरीर के अंगों को उठाए हुए दिखाई दे रहा है। इस घटना के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। बाद में हुई चर्चाओं में यह आशंका जताई गई कि इस घटना के पीछे नरभक्षण का मामला हो सकता है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इस खबर को रिपोर्ट किया है।

सामने आए वीडियो में इंसानी मांस खाते हुए तो नहीं दिख रहा है, लेकिन एक व्यक्ति कटे हुए शरीर के अंग को चाटता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ में मौजूद लोग उसे प्रोत्साहित भी कर रहे हैं। घटना के चर्चा में आने के बाद गृह मंत्री पीटर सियामालीली ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और सामने आई तस्वीरों से वे व्यथित हैं।

Latest Videos

उन्होंने कहा कि दो भाइयों के बीच हुए संघर्ष में ग्रामीणों ने पक्ष लिया और छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। इस तरह की क्रूर हरकतें एक राष्ट्र के मूल्यों के लिए खतरा हैं और ऐसी अमानवीय कृत्यों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हत्याकांड एक महीने पहले देश के सेंट्रल प्रांत के गोयलाला जिले के साकी गांव में हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी