जी20 समिट में शामिल होने के लिए पीएम मोदी ब्राजील पहुंच चुके हैं। यहां उनका स्वागत संस्कृत मंत्रों के साथ किया गया। भारतीय समुदाय के लोग इस दौरान काफी उत्साहित नजर आए।
पीएम मोदी G20 समिट में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे हुए हैं। यहां रियो डी जेनेरियो में उनका भव्य स्वागत भी किया गया। भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर उत्साहित नजर आए। ब्राजील यात्रा के दौरान खास बात यह रही कि वहां पीएम का स्वागत संस्कृत मंत्रों के साथ किया गया। इस वेलकम की जमकर सराहना हो रही है और लोगों के द्वारा यह वीडियो भी खूब पसंद किया जा रहा है। आपको बता दें कि ब्राजील में होने वाले जी20 समिट में पीएम मोदी हिस्सा लेंगे और इस दौरान उनकी मुलाकात कई देशों के बड़े नेताओं के साथ भी होगी।