पेरू में कोरोना से मौतों ने चौंकायाः अब तक 1.80 लाख लोगों ने गंवाई जान, हर 1 लाख पर 500 की मौत

कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को चौंकाकर रखा हुआ है। पेरू दुनिया में सबसे अधिक मृत्युदर वाला देश बनकर सामने आया है। दरअसल, यहां कोरोना का डेटा अपडेट नहीं होने से यहां सिर्फ 69,342 मौतें दिखाई जा रही हैं, जबकि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक पेरू में इससे तीन गुनी मौतें हो चुकी हैं। अब सरकार आंकड़े अपडेट करने की बात कह रही है।

लीमा. पेरू (Peru). करीब 3.5 करोड़ की आबादी वाले छोटे से देश पेरू में कोरोना से हुईं मौतों ने दुनिया को चौंका दिया है। पेरू दुनिया में सबसे अधिक मृत्युदर वाला देश बनकर सामने आया है। यहां पिछले मार्च से मई तक 180,764 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही यह दुनिया का पांचवां सबसे अधिक मौतों वाला देश बन गया है। दरअसल, यहां कोरोना का डेटा अपडेट नहीं होने से यहां सिर्फ 69,342 मौतें दिखाई जा रही हैं, जबकि जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक पेरू में इससे तीन गुनी मौतें हो चुकी हैं। अब सरकार आंकड़े अपडेट करने की बात कह रही है। यहां हर 1 लाख पर 500 लोगों की मौत हो चुकी है।

मार्च, 2020 से 22 मई तक का डेटा
कोरोना के नये आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए बनाए गए कार्य समूह की यहां के राष्ट्रपति भवन में रिपोर्ट पेश की गई थी। इस दौरान जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की रिसर्च का डेटा सामने रखा गया। सरकार ने मौतों का जो आंकड़ा पहले प्रस्तुत किया था, उसके हिसाब से अब तक तीन गुना अधिक मौतें हो चुकी हैं। यह रिसर्च पिछले वर्ष मार्च से 22 मई तक की है। 

Latest Videos

अब तक संक्रमित लोगों की मौत को आंकड़ों में शामिल किया जाता था
पेरू के स्वास्थ्य मंत्री ऑस्कर उगारते ने कहा कि कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का मापदंड बदल चुकी है। अब तक पेरू में उन्हीं लोगों की मौतों को आंकड़ों में शामिल किया जाता था, जो संक्रमित मिले हों। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे अपना डेटा अपडेट करेंगे।

अमेरिका अब भी मौतों के मामले में टॉप पर
worldometers.info के डेटा के अनुसार, अमेरिका अब भी मौतों के मामले में पहले नंबर पर है। यहां अब तक 610,436 मौतें हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर 465,312 मौतों के साथ ब्राजील है। तीसरे नंबर पर भारत है। यहां अब तक 335,114 मौतें हो चुकी हैं। मैक्सिको में 223,568 मौतें हो चुकी हैं। यूके में 127,782 मौतें, इटली में 126,221 मौतें, रूस में 121,873 मौतें हो चुकी हैं। फ्रांस में 109,662 मौतें हो चुकी हैं। यानी 180,764 मौतों के साथ पेरू पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब