Pervez Musharraf health updates: पूर्व राष्ट्रपति अस्पताल में...डॉक्टर्स को भी अब 'ऊपरवाले' की आस

Pervez Musharraf health deteriorating परवेज मुशर्रफ काफी दिनों से बीमार चल रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के अस्पताल में मुशर्रफ को भर्ती कराया गया था। परवेज की उम्र 78 साल के हैं।

Pervez Musharraf health updates: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार ने दुआ की अपील की है। परिजन ने बताया कि जनरल मुशर्रफ की सेहत में सुधार की कोई गुंजाइश नहीं है। शरीर के अंग लगातार काम करना बंद कर रहे हैं। 

शुक्रवार को जनरल मुशर्रफ के बारे में दु:खद अफवाह फैलने के बाद उनके परिजन ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट जारी किया था। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति तीन हफ्ते से अस्पताल में हैं। हालांकि, वह वेंटीलेटर पर नहीं हैं लेकिन उनके अंग लगातार काम करना बंद कर रहे हैं। आर्गन फेल्योर की वजह से रिकवरी मुश्किल है। परिजन ने कहा कि उनका दैनिक जीवन आसान हो जाए इसके लिए प्रार्थना कीजिए। 

Latest Videos

काफी दिनों से बीमार चल रहे जनरल

परवेज मुशर्रफ काफी दिनों से बीमार चल रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के अस्पताल में मुशर्रफ को भर्ती कराया गया था। परवेज की उम्र 78 साल के हैं। मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इसके पहले वो आर्मी चीफ भी रहे। करगिल की जंग के लिए मुशर्रफ को ही सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है। उन्होंने नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था।

1999 में तख्ता पलट किया था मुशर्रफ ने

जनरल परवेज मुशर्रफ ने 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था। वह रक्तहीन तख्तापलट कर सत्ता में आए थे। दो साल तक सैन्य शासन के बाद 2001 में वह देश के राष्ट्रपति चुने गए। 2007 में नवाज शरीफ की पार्टी ने जनरल परवेज मुशर्रफ पर गैर संवैधानिक इमरजेंसी लगाने के आरोप में केस दायर किया था। मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो हत्याकांड और लाल मस्जिद के मौलवी हत्या मामले में भगोड़ा घोषित किया गया था। मार्च 2016 से दुबई में रह रहे पूर्व राष्ट्रपति पर 2007 में संविधान को निलंबित करने के लिए देशद्रोह का मुकदमा चल रहा था। 2008 में चुनावों के बाद महाभियोग का सामना करना पड़ा, मुशर्रफ को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा और दुबई में आत्म-निर्वासन में चले गए। इस मामले में 2019 में पाकिस्तान की अदालत ने परवेज मुशर्रफ को सजा-ए-मौत की सजा सुनाई लेकिन एक महीना के भीतर ही यह सजा पलट दी गई। चिकित्सा कारणों वह देश छोड़ दिए और फिर दुबई में ही रह रहे थे। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध के लिए जनरल परवेज मुशर्रफ को ही दोषी माना जाता है।

यह भी पढ़ें:

परवेज मुशर्रफ: Pakistan का जनरल जो मौत को बार-बार मात देता रहा,मृत्युदंड से भी बच गया लेकिन...

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग