विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि हाल में ही अमेरिका के रक्षा मंत्री यानी सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस Pete Hegseth ने अपने बाजू पर अरबी भाषा मैं काफिर लिखा टैटू बनवाकर विवाद में आ गए ।काफ़िर शब्द को नॉन मुस्लिम, नॉन बिलीवर और अविश्वासी के रूप में देखा जाता है और साथ में ऐसा माना जाता है कि यह शब्द इस्लाम और मुसलमान के प्रति शत्रुता के भाव को भी प्रदर्शित करता है।