PM Modi Brazil Visit: ब्राजील में 'Grand Collar of the Southern Cross' से होंगे सम्मानित पीएम मोदी

Published : Jul 08, 2025, 10:52 PM IST

PM Modi Brazil Visit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील में 114 घोड़ों की सलामी के साथ भव्य स्वागत मिला। उन्हें ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'Grand Collar of the National Order of the Southern Cross' से सम्मानित किया जाएगा।  

PREV
17
ब्रासीलिया में 114 घोड़ों की सलामी से हुआ स्वागत

PM Modi Brazil Visit: पांच देशों की विदेश यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Brazil Visit) जब ब्राजील पहुंचे तो राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) में उन्हें 114 घोड़ों की भव्य सलामी देकर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। यह दृश्य भारत-ब्राजील संबंधों की गहराई को दर्शाता है।

27
अल्वोरादा पैलेस पर पीएम मोदी का स्वागत

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा (Lula da Silva) ने अल्वोरादा पैलेस (Alvorada Palace) के प्रवेश द्वार पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस विशेष समारोह ने दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों को नई ऊंचाई दी है।

37
मिलेगा ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘Grand Collar of the National Order of the Southern Cross’ से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान केवल उन विदेशी नेताओं को दिया जाता है जिन्होंने ब्राजील के साथ अपने देश के रिश्तों को नई दिशा दी हो।

47
BRICS शिखर सम्मेलन के बाद द्विपक्षीय बातचीत

इस बार का ब्राजील दौरा (Modi in Brazil) BRICS Summit 2025 के बाद हो रहा है। रियो डी जेनेरियो (Rio de Janeiro) में BRICS सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम मोदी ब्रासीलिया पहुंचे। वहां चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फोंट (Gabriel Boric Font) से मुलाकात के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत-चिली दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है।

57
पांच देशों की विदेश यात्रा का हिस्सा है ब्राजील दौरा

प्रधानमंत्री मोदी ने 2 जुलाई से अपनी पांच देशों की विदेश यात्रा (PM Modi 5 Nation Tour) शुरू की थी। इस दौरान वे घाना (Ghana) और त्रिनिदाद और टोबैगो (Trinidad and Tobago) का दौरा पूरा कर चुके हैं। अब ब्राजील के बाद वे अपने अगले पड़ाव की ओर बढ़ेंगे।

67
चौथी बार ब्राजील पहुंचे मोदी

यह पीएम मोदी की चौथी ब्राजील यात्रा है। वे पहली बार जुलाई 2014 में ब्राजील गए थे। फिर 2019 में BRICS शिखर सम्मेलन और 2024 में G20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे थे। इस बार का दौरा इसलिए खास है क्योंकि इसमें भारत-ब्राजील द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने पर फोकस रहेगा।

77
भारत-ब्राजील संबंधों में नई ऊर्जा

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा के बीच होने वाली बातचीत में व्यापार, ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और रक्षा सहयोग जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी। इस दौरे में कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर की भी उम्मीद है जो दोनों देशों को एक रणनीतिक साझेदारी की ओर ले जाएंगे।

Read more Photos on

Recommended Stories