रसियन ने हिंदी में किया PM मोदी का वेलकम, गूंजा भारत माता की जय-वंदे मातरम

पीएम मोदी ब्रिक्स समिट के लिए कजान पहुंचे, एयरपोर्ट से होटल तक भव्य स्वागत। रूसी राष्ट्रपति पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता भी की।

PM Modi grand welcome in Kazan: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन की रूस यात्रा पर मंगलवार को कज़ान पहुंचे हैं। वह यहां ब्रिक्स समिट में भाग लेंगे। कज़ान पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट से लेकर होटल तक जबर्दस्त स्वागत किया गया। पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से द्विपक्षीय वार्ता की है।

Latest Videos

कज़ान शहर में प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर जबर्दस्त उत्साह यहां रह रहे भारतीय व रूसियों में दिखा। शहर में उनका जोरदार स्वगात किया गया। रूसी समुदाय की एक टीम ने कृष्ण भजन सुनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। टूटी फूटी हिंदी में भी रूसी समाज के तमाम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत-अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री ने भी स्वागत में पहुंचे लोगों की हौसलाआफजाई करते हुए उनसे आत्मीयता से बातचीत की। भारत-रूस का दशकों से संबंध रहा है।

कजान शहर पहुंचे पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

रूस पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ विभिन्न मुद्दों पर द्विपक्षीय वार्ता की है। द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने ब्रिक्स की अध्यक्षता करने पर रूस को बधाई दी। पीएम मोदी ने पिछले एक साल से ब्रिक्स का नेतृत्व करने के लिए रूस को बधाई देते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में ब्रिक्स ने अपनी छाप छोड़ी है। मैं कल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के उत्सुक हूं। रूस और यूक्रेन संघर्ष के दौरान मैं और राष्ट्रपति पुतिन लगातार संपर्क में रहे हैं। भारत मानता है कि संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए। हम मानव जाति को ध्यान में रखते हुए शांति और स्थिरता का समर्थन करते हैं। इस संबंध में भारत हर तरह का सहयोग देने को तैयार है। पीएम मोदी ने कहा कि मानव समाज के लिए शांति जरूरी है। भारत हर संभव शांति प्रयासों के लिए मदद के लिए तैयार है। वैश्विक समृद्धि के लिए भी शांति जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

BRICS Summit: गलवान घाटी झड़प के बाद मोदी-जिनपिंग की होगी पहली औपचारिक वार्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो