जमीन से पहले आसमान में शाही वेलकम: सऊदी फाइटर जेट्स ने दी पीएम मोदी को सलामी, जेद्दा पहुंचे प्रधानमंत्री

Published : Apr 22, 2025, 03:45 PM ISTUpdated : Apr 22, 2025, 05:17 PM IST
F15s of the Royal Saudi Air Force in the Saudi Arabia’s airspace in Jeddah escort PM Modi's aircraft (Image/ANI)

सार

Saudi Fighter Jets escorted PM Modi aircraft:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सऊदी अरब दौरे की शुरुआत खास अंदाज़ में हुई, जब सऊदी फाइटर जेट्स ने उनके विमान 'एयर इंडिया वन' को एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया। 

Saudi Fighter Jets escorted PM Modi aircraft: पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर सऊदी अरब पहुंचे हैं। सऊदी अरब के जेद्दा शहर पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। इसके पहले आसमान में भी सऊदी ने प्रधानमंत्री का विशेष स्वागत किया। जैसे ही भारत के प्रधानमंत्री का विमान 'एयर इंडिया वन' सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, सऊदी अरब की रॉयल एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने उन्हें विशेष सलामी देते हुए एयरस्पेस में एस्कॉर्ट किया।

तीसरा दौरा लेकिन जेद्दा में पहली बार

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का पिछले एक दशक में तीसरा सऊदी दौरा है। लेकिन पहली बार वे सऊदी अरब के प्रमुख बंदरगाही शहर जेद्दा पहुंचे हैं। जेद्दा सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। इन दिनों हज यात्रा के चलते सऊदी अरब की रॉयल फैमिली राजधानी रियाद से जेद्दाह शिफ्ट हो गई है।

इस दौरान वे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान दोनों देशों की दूसरी स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे। दोनों की मौजूदगी में कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इनमें आर्थिक और रक्षा क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थकेयर और टूरिज्म से संबंधित प्रमुख मुद्दों पर बातचीत भी संभावित है। प्रधानमंत्री मोदी और क्राउन प्रिंस बिन सलमान के बीच विशेष द्विपक्षीय बैठक में ऊर्जा सुरक्षा, ग्रीन हाइड्रोजन, स्मार्ट सिटी निवेश, और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है।

हेल्थ और टूरिज्म सहित आधा दर्जन समझौतों पर होंगे सिग्नेचर, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद 

उधर, विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जेद्दा यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब कम से कम छह समझौता ज्ञापनों पर साइन करने वाले हैं। अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान, संस्कृति और एडवांस टेक्नोलॉजी में प्रमुख समझौते होने की उम्मीद है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?