
PM Modi Meets Muhammad Yunus: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद युनुस की मुलाकात बैंकॉक में BIMSTEC सम्मेलन के दौरान हुई। इस मुलाकात में पीएम मोदी ने बांग्लादेश में हिंदू और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों की गंभीर जांच होनी चाहिए। इस पर सफाई देते हुए युनुस ने कहा कि ऐसी खबरें अक्सर झूठी या बढ़ा-चढ़ाकर बताई जाती हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार ऐसी घटनाओं पर कड़ी नजर रखे हुए है और इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है।
पीएम मोदी ने उम्मीद जताई कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को गंभीरता से लेगी और हर घटना की ईमानदारी से जांच करेगी। उन्होंने ये भी कहा कि बांग्लादेश में लोकतांत्रिक और सबको साथ लेकर चलने वाले चुनाव जरूरी हैं, ताकि देश स्थिर और तरक्की कर सके।
इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण पर भी बात हुई लेकिन इस पर विदेश सचिव ने कोई खास जानकारी नहीं दी। दोनों नेताओं ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया और एक-दूसरे के स्वास्थ्य और दोनों देशों की शांति व विकास की कामना की।
यह भी पढ़ें: दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में किया 'कन्या पूजन', माता रानी का ऐसे किया ध्यान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बताया कि उनकी मुलाकात बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस से हुई। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ अच्छे और जनता के हित में काम करने वाले रिश्तों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने इस मुलाकात में बांग्लादेश में शांति, स्थिरता, सबको साथ लेकर चलने वाला विकास और लोकतंत्र के लिए भारत के समर्थन को फिर से दोहराया। इसके साथ ही अवैध रूप से सीमा पार करने की घटनाओं को रोकने के उपायों पर भी चर्चा की गई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।