PM Modi US Visit: पीएम मोदी बोले- भारत अमेरिका की पार्टनरशिप बदल सकती है 21वीं सदी की दुनिया का भाग्य, देखें Video

पीएम मोदी ने अमेरिका दौरे के आखिरी दिन भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इससे पहले यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित किया। पीएम ने कहा भारत-अमेरिका पार्टनरशिप दुनिया का भाग्य बदल सकती है।

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान कैने़ी सेंटर में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम को भी संबोधित किया। इस बीच पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप सिर्फ कन्वीनियंस ही नहीं बल्कि कन्विक्शन की है। यह बेहत विश्व के लिए कमिटमेंट की है। इसकी बुनियाद, इसकी नींव जनता ही है। अमेरिका के लिए भारत में जबरदस्त समर्थन दिखाई दिया। अमेरिकन कांग्रेस में भारत को जो सपोर्ट मिला है वह अभूतपूर्व है। इससे विश्वास को और भी मजबूती मिली है। यह साझेदारी 21वीं सदी की किस्मत बदल सकती है। 

01:39Video: काहिरा प्लान... क्या करने रहे पाक-बांग्लादेश समेत ये 8 मुस्लिम देश?02:41Video: गुयाना पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत में नहीं छोड़ी गई कोई कमी00:58ब्राजील में संस्कृत मंत्रों से हुआ PM मोदी का स्वागत, G20 समिट में होंगे शामिल01:27दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया मैसेज01:20जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात01:43LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?01:39भारत को आंख दिखाना कनाडा पीएम ट्रूडो को पड़ गया भारी, खतरे में आई कुर्सी01:08BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें01:59हमले से पहले सुरंग में ऐसे छिप रहा था हमास चीफ सिनवार, IDF ने जारी किया वीडियो02:07क्या IND-PAK बीच फिर खेले जाएंगे क्रिकेट मैच? पाक में जयशंकर से क्या हुई बात