ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने 50 मिनट की स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप मुझे टफ निगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वह खुद 'आर्ट ऑफ द डील' के मास्टर हैं। मैंने उनसे बहुत सी जीचें सीखी हैं।
ह्यूस्टन. ह्यूस्टन में पीएम मोदी ने 50 मिनट की स्पीच दी। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति ट्रम्प के सामने अनुच्छेद 370 हटाए जाने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ट्रंप मुझे टफ निगोशिएटर कहते हैं, लेकिन वह खुद 'आर्ट ऑफ द डील' के मास्टर हैं। मैंने उनसे बहुत सी जीचें सीखी हैं। कार्यक्रम की शुरूआत में मोदी और ट्रम्प एक साथ कदम से कदम मिलाकर मंच पर पहुंचे। मोदी ने 50,000 लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अबकी बार ट्रम्प सरकार। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी उनसे (राष्ट्रपति से) मिलता हूं, उनका दोस्ताना, गर्मजोशी और ऊर्जा से भरा व्यक्तित्व पाता हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प... ये असाधारण और अभूतपूर्व क्षण है।
1- मोदी ने कहा, "भारत ने आर्टिकल 370 को फेयरवेल दे दिया है।"
2- "भारत अपने यहां जो कर रहा है, उससे कुछ ऐसे लोगों को भी दिक्कत हो रही है जिनसे खुद अपना देश नहीं संभल रहा है।"
3- "जिन्हें 370 हटाने से दिक्कत हो रही है, उन लोगों ने भारत के प्रति नफरत को ही अपनी राजनीतिक का केंद्र बना लिया है।"
4- "ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक हैं, आतंक को पालते पोसते हैं, उनको सिर्फ आप ही नहीं पूरी दुनिया जानती है।"
5- "अमेरिका में 9/11 हो या मुंबई में 26/11 हो। उसके साजिशकर्ता कहां पाए जाते हैं?"
6- "साथियों अब समय आ गया है कि आतंकवाद के खिलाफ और आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए।"
7- "मैं यहां पर जोर देकर कहना चाहूंगा कि इस लड़ाई में प्रेसिडेंट ट्रंप पूरी मजबूती के साथ खड़े हुए हैं।"
8- "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं।"
9- "भारत बहुत कुछ करने के इरादे के साथ चल रहा है। हमने नए चुनौतियों को तय करने और उन्हें पूरा करने की ठान ली है।"
10- "भारत चुनौतियों को टाल नहीं रहा, बल्कि टकरा रहा है।"