प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 देशों के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। वह 26-27 जून को जर्मनी में रहेंगे और 28 जून को यूएई जाएंगे।
म्यूनिख। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-7 देशों के 48वें शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जर्मनी पहुंच गए हैं। म्यूनिख एयरपोर्ट पर बवेरियन बैंड ने प्रधानमंत्री का शानदार स्वागत किया।नरेंद्र मोदी ने कुछ देर खड़े रहकर बैंड की प्रस्तुति को सुना। इस दौरान उन्होंने ताली बजाकर संगीतकारों का हौसला बढ़ाया। मोदी जिस समय एयरपोर्ट पहुंचे उस वक्त आसमान में इंद्रधनुष निकला। ऐसा लगा मानों इंद्रधनुष पीएम मोदी का स्वागत कर रहा हो।
भारतीय समुदाय के लोगों ने नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने मोदी...मोदी...का नारा लगाया। नरेंद्र मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोग सुबह से ही नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए होटल के बाहर जुटे थे। नरेंद्र मोदी ने भी किसी को निराश नहीं किया। वह लोगों के करीब गए और सभी से मिले। इस दौरान एक जर्मन महिला ने हिंदी में उनका अभिवादन किया। इसपर उन्होंने कहा कि आपने हिंदी सीख ली। महिला ने चरण स्पर्श किया तो मोदी ने सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।
नरेंद्र मोदी 26-27 जून को जर्मनी में रहेंगे। दोनों दिन शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही वह साइडलाइन में 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के घर भी जाएंगे। नरेंद्र मोदी जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करेंगे। कहा जा रहा है कि कोरोना महामारी के बाद देश के बाहर नरेंद्र मोदी का यह सबसे बड़ा प्रोग्राम हो सकता है। नरेंद्र मोदी 26 और 27 जून को G-7 के सम्मेलन में शामिल होंगे। वह 28 जून को यूएई जाएंगे और पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे।
G- 7 सम्मेलन में इन मुद्दों पर होगी बात
यात्रा पर निकलने से पहले दिए गए अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी जा रहा हूं। मानवता को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग मजबूत करने के प्रयास में जर्मनी ने अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका जैसे अन्य लोकतंत्रों को भी G7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि शिखर सम्मेलन के सत्रों के दौरान पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, आतंकवाद का मुकाबला, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे सामयिक मुद्दों पर G- 7 देशों, G7 भागीदार देशों और अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा। मैं शिखर सम्मेलन से इतर भाग लेने वाले कुछ जी-7 और अतिथि देशों के नेताओं से मिलने के लिए उत्सुक हूं। जर्मनी में मैं यूरोप भर से भारतीय डायस्पोरा के सदस्यों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।