Papua New Guinea के गवर्नर से पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलकात, दोनों देशों की विकास साझेदारी पर हुई बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PNG के ऐतिहासिक गवर्नर हाउस में गवर्नर जनरल बॉब डाडे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया गया।

पोर्ट मोरेस्बी (पापुआ न्यू गिनी)। पापुआ न्यू गिनी (PNG) की यात्रा पर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को PNG के ऐतिहासिक गवर्नर हाउस में गवर्नर जनरल बॉब डाडे से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने बताया कि नरेंद्र मोदी और बॉब डाडे के बीच हुई बातचीत में भारत और पापुआ न्यू गिनी के संबंधों और दोनों देशों के बीच विकास साझेदारी के महत्व को रेखांकित किया गया।

नरेंद्र मोदी ने की FIPIC III शिखर सम्मेलन की मेजबानी

Latest Videos

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ऐतिहासिक गवर्नमेंट हाउस में गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे के साथ गर्मजोशी से बातचीत के साथ दिन की शुरुआत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंध और विकास साझेदारी महत्व को रेखांकित किया गया।"

पीएनजी के गवर्नर जनरल के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी पोर्ट मोरेस्बी में एला बीच के तट पर स्थित एपीईसी हाउस पहुंचे। यहां उनका स्वागत एनपीजी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने किया। यहां दोनों नेता ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए FIPIC III शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की।

टोक पिसिन भाषा में जारी किया तिरुक्कुरल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के पीएम जेम्स मारापे के साथ टोक पिसिन भाषा में तिरुक्कुरल जारी किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें लिखे एक-एक शब्द जीवन के हर पल में उपयोगी हैं।

 

 

पीएनजी की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम बने हैं नरेंद्र मोदी

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी रविवार को पीएनजी पहुंचे। वह पहले ऐसे भारतीय पीएम बन गए हैं, जिन्होंने पीएनजी की यात्रा की है। जापान से उड़ा उनका विशेष विमान रविवार शाम को पोर्ट मोरेस्बी एयरपोर्ट पहुंचा। यहां नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया। पीएनजी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पैर छूएकर नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद मांगा।

यह भी पढ़ें- FIPIC के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी बोले- भरोसेमंद पार्टनर है भारत, UN सुरक्षा परिषद में होना चाहिए सुधार

पीएम मोदी के आगमन पर भारतीय राष्ट्रगान बजाया गया। दोनों प्रधानमंत्री सम्मान में खड़े रहे। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। पीएनजी में सूर्यास्त के बाद किसी विदेशी मेहमान का स्वागत नहीं किया जाता, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए अपवाद बनाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts