सिंगापुर पहुंच पीएम मोदी ने बजाया ढोल, झूम उठे लोग, देखें वीडियो

Published : Sep 04, 2024, 03:37 PM ISTUpdated : Sep 04, 2024, 03:56 PM IST
Narendra Modi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंचे (Narendra Modi Singapore Visit) तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम ने ढोल बजाया, जिसे देख लोग झूम उठे।

वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर पहुंचे। उनका भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग पीएम का स्वागत करने आए। इस दौरान म्यूजिक और डांस का भी इंतजाम था। नरेंद्र मोदी भी इस उत्सव में शामिल हो गए। उन्होंने ढोल बजाया तो लोग झूमने लगे। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

 

देखते ही देखते यह वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं महाराष्ट्र का लोक नृत्य परफॉर्म कर रहीं हैं। नरेंद्र मोदी अपने शानदार स्वागत से काफी खुश हैं। वह एक ढोल बजाने वाले के पास जाते हैं और खुद ढोल बजाने लगते हैं। इससे उनका स्वागत करने आए लोगों का जोश और बढ़ जाता है।

दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं नरेंद्र मोदी

सिंगापुर की अपनी यात्रा के बारे में पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "सिंगापुर पहुंच गया हूं। भारत-सिंगापुर दोस्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

 

 

पीएम ने लिखा, "भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाती है। हम दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।"

बता दें कि नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं। उनकी बातचीत सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से होगी। यह मोदी की सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है। वह स्थानीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत से सिंगापुर का व्यापारिक संबंध पुराना, ये उत्पाद किए जाते हैं निर्यात

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट