सिंगापुर पहुंच पीएम मोदी ने बजाया ढोल, झूम उठे लोग, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंचे (Narendra Modi Singapore Visit) तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पीएम ने ढोल बजाया, जिसे देख लोग झूम उठे।

Vivek Kumar | Published : Sep 4, 2024 10:07 AM IST / Updated: Sep 04 2024, 03:56 PM IST

वर्ल्ड डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को ब्रुनेई से सिंगापुर पहुंचे। उनका भव्य स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग पीएम का स्वागत करने आए। इस दौरान म्यूजिक और डांस का भी इंतजाम था। नरेंद्र मोदी भी इस उत्सव में शामिल हो गए। उन्होंने ढोल बजाया तो लोग झूमने लगे। इस खास पल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।

 

Latest Videos

 

देखते ही देखते यह वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं महाराष्ट्र का लोक नृत्य परफॉर्म कर रहीं हैं। नरेंद्र मोदी अपने शानदार स्वागत से काफी खुश हैं। वह एक ढोल बजाने वाले के पास जाते हैं और खुद ढोल बजाने लगते हैं। इससे उनका स्वागत करने आए लोगों का जोश और बढ़ जाता है।

दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं नरेंद्र मोदी

सिंगापुर की अपनी यात्रा के बारे में पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, "सिंगापुर पहुंच गया हूं। भारत-सिंगापुर दोस्ती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होने वाली विभिन्न बैठकों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

 

 

पीएम ने लिखा, "भारत के सुधार और हमारी युवा शक्ति की प्रतिभा हमारे देश को एक आदर्श इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन बनाती है। हम दोनों देशों के बीच घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंधों की भी आशा करते हैं।"

बता दें कि नरेंद्र मोदी दो दिन की यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे हैं। उनकी बातचीत सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग से होगी। यह मोदी की सिंगापुर की पांचवीं और 2018 के बाद पहली यात्रा है। वह स्थानीय व्यापार जगत के नेताओं के साथ एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में भी भाग लेंगे। इसके साथ ही सेमीकंडक्टर कंपनियों के अधिकारियों से मिलेंगे।

यह भी पढ़ें- भारत से सिंगापुर का व्यापारिक संबंध पुराना, ये उत्पाद किए जाते हैं निर्यात

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा