नाइजीरिया में जेल तोड़ कर भागे कैदी, 2000 से ज्यादा कैदी फरार, पुलिसिया उत्पीड़न के बाद फूटा था गुस्सा

नाईजीरिया में मंगलवार को जेल तोड़कर करीब 2,000 कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों की इस पहल को पुलिस बर्बरता के खिलाफ विद्रोह के रूप में देखा जा रहा है। कैदियों द्वारा जेल तोड़ने की यह घटना तब सामने आई जब पुलिस सुधार को लेकर देश के कई इलाकों में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2020 11:53 PM IST

एजेंसी. नाईजीरिया में मंगलवार को जेल तोड़कर करीब 2,000 कैदी फरार हो गए हैं। कैदियों की इस पहल को पुलिस बर्बरता के खिलाफ विद्रोह के रूप में देखा जा रहा है। कैदियों द्वारा जेल तोड़ने की यह घटना तब सामने आई जब पुलिस सुधार को लेकर देश के कई इलाकों में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं। वहीं, लेक्की में एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गोलियों से कई लोगों को भून डाला। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

दंगा रोधी विभाग के पुलिस महानिरीक्षक ने नाइजीरिया की जेलों के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आदेश दिया है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि लोगों की जिंदगी और संपत्ति को और नुकसान पहुंचने से रोकने के लिए बल अब कानून की पूरी ताकत का इस्तेमाल करेगा। लागोस राज्य के गवर्नर बाबाजीडे सानवो-ओल्यू ने ट्विटर पर कहा कि पुलिस की बर्बरता के खिलाफ यह प्रदर्शन हमारे समाज की सलामती के लिए खतरा बनते जा रहे हैं।

Latest Videos

गृह मंत्रालय ने की पुष्टि 
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद मंगा ने मंगलवार को बताया कि हथियारों से लैस भीड़ ने दो जेलों पर हमला कर दिया। इसके बाद से 1993 कैदी गायब हैं। यह पता नहीं है कि हमले से पहले जेल में कुल कितने कैदी थे। मानवाधिकार समूह लंबे समय से विशेष डकैती-रोधी दस्ते पर जबरन वसूली, उत्पीड़न, यातना और हत्याओं का आरोप लगाते रहे हैं। यही वजह है कि कई युवा प्रदर्शनकारी पुलिस सुधार की मांग कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut