ब्रिटेन: PM पद की रेस से हटे बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक बने सबसे पसंदीदा प्रत्याशी

भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के सबसे पसंदीदा प्रत्याशी बन गए हैं। पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पीएम पद की रेस से हट गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2022 1:09 AM IST / Updated: Oct 24 2022, 07:19 AM IST

लंदन। यूके के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) रविवार को पीएम पद की रेस से हट गए। इसके बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के सबसे पसंदीदा प्रत्याशी बन गए हैं। वह ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार दिख रहे हैं। सुनक ने कहा कि अंतिम मतदान के लिए उनके पास पर्याप्त समर्थन है। देश और कंजरवेटिव पार्टी को एकता की आवश्यकता है।

जॉनसन कैरिबियन में छुट्टी मना रहे थे। पीएम पद से लिज ट्रस द्वारा इस्तीफा देने के बाद वह ब्रिटेन लौटे थे। उन्होंने पीएम पद के लिए 100 सांसदों का समर्थन का समर्थन पाने की कोशिश की थी। लिज ट्रस जॉनसन द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद पीएम चुनी गईं थी, लेकिन लगातार हो रहे स्कैंडल्स के चलते उन्हें पद छोड़ना पड़ा था। 

Latest Videos

जॉनसन को मिला था 60 सांसदों का सार्वजनिक समर्थन 
जॉनसन ने कहा था कि उन्होंने 102 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है और डाउनिंग स्ट्रीट में वापसी कर सकते हैं, लेकिन वह सुनक या अन्य दावेदार पेनी मोर्डंट को राष्ट्रीय हित में एक साथ आने के लिए मनाने में विफल रहे। जॉनसन ने कहा, "मेरा मानना है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है, लेकिन मुझे डर है कि यह सही समय नहीं है।" हालांकि जॉनसन को रविवार तक केवल 60 कंजर्वेटिव सांसदों का सार्वजनिक समर्थन मिला था। दूसरी ओर सुनक को करीब 150 कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन मिला है।

यह भी पढ़ें- पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन को झटका, भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन खुलकर आईं ऋषि सुनक के समर्थन में...

जॉनसन के पीएम पद की रेस से हटने से पूर्व वित्त मंत्री सुनक के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है। संभव है कि सोमवार को इसकी पुष्टि हो जाए। नियमों के अनुसार एक प्रत्याशी को 100 कंजर्वेटिव सांसदों का समर्थन मिलता है तो उसे प्रधानमंत्री नामित किया जा सकता है। अगर पीएम पद की रेस में दो उम्मीदवार बने रहते हैं तो मतदान होगा। इसके बाद शुक्रवार को विजेता की घोषणा होगी।

यह भी पढ़ें-  ऋषि सुनक ने यूके को आर्थिक संकट से उबारने का दिया आश्वासन, पीएम पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला होने का संकेत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts