इराक में अमेरिकी अम्बेसी पर फिर रॉकेट दागे गए, मिलिशिया समूहों पर शक; लगातार हो रहे हमले

इराक की राजधानी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर फिर रॉकेट से हमला(Rocket attack on US embassy) किया गया। इराकी सेना ने अपने बयान में कहा कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ रॉकेट से हुए हमले में एक बच्चा और महिला घायल हुई है। अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों को जिम्मेदार ठहराया है।
 

बगदाद. इराक में अमेरिकी दूतावास(US embassy) को निशाना बनाकर फिर से रॉकेट दागे गए। इस महीने में कई बार ऐसे हमले हुए हैं। इराकी सेना ने अपने बयान में कहा कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के खिलाफ रॉकेट से हुए हमले में एक बच्चा और महिला घायल हुई है। अमेरिका ने इस हमले के लिए ईरान-गठबंधन मिलिशिया समूहों को जिम्मेदार ठहराया है। मिलिशया समूह लगातार अमेरिकी सैन्य और राजनयिक कर्मियों के स्थानीय ठिकानों को टार्गेट कर रहा है। पिछले कई सालों में ऐसे दर्जनों हमले हुए। हालांकि इनमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इराकी सैन्य अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी रायटर को बताया कि देर रात(गुरुवार) अमेरिकी दूतावास की ओर दो से तीन कत्यूषा रॉकेट (Katyusha rockets) दागे गए थे। हालांकि इनमें से दो को दूतावास की रॉकेट रक्षा प्रणाली ने गिरा दिया था।

जुलाई में भी ऐसी ही हमला हुआ था
जुलाई, 2021 में भी बगदाद स्थित अमेरिकी एंबेसी पर रॉकेट से हमला किया गया था। हालांकि तब भी एंबेसी के एंटी-रॉकेट सिस्टम ने इन्हें डायवर्ट कर दिया था। इससे एक रॉकेट बगदाद के ग्रीन जोन में गिरा, जबकि दूसरा पास के एक क्षेत्र में जाकर फेल हो गया था। 

Latest Videos

ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप पर अमेरिका ने थी एयर स्ट्राइक
कुछ महीने पहले अमेरिकी सेना ने इराक-सीरिया बॉर्डर पर ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप पर डिफेंसिव एयर स्ट्राइक की थी। पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किरबी ने इसकी पुष्टि की थी। बता दें कि सीरिया में मौजूद मिलिशिया लड़ाकों को इजरायल के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है। अमेरिका पहले से ही ईरान के खिलाफ है। वो फिलिस्तीन के खिलाफ इजरायली हमले को सुरक्षा की दृष्टि से सही कदम बता चुका है। मिलिशिया पर बाइडेन के राष्ट्रपति कार्यकाल में अब तक अमेरिका पर दर्जनों एयर स्ट्राइक कर चुका है। 

बाइडेन आते ही किया था मिलिशिया पर हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति पद संभालने के 36 दिन बाद ही जो बाइडेन ने अपने शासनकाल का पहला मिलिट्री ऑपरेशन सीरिया में ईरानी समर्थक मिलिशिया के अड्डों पर बम गिराकर शुरू किया था। सीरिया में मिलिशिया का खासा दखल माना जाता है। यहां भी अमेरिकी सेना को निशाना बनाया जाता है। एटमी हथियार प्रोग्राम के चलते अमेरिका और ईरान में लंबे समय से ठनी हुई है।

pic.twitter.com/oe5TboLnR6

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar