रूस पर 9/11 जैसा हमला, ऊंची बिल्डिंग से टकराया ड्रोन, लगी आग, देखें वीडियो

Published : Dec 21, 2024, 01:10 PM ISTUpdated : Dec 21, 2024, 01:23 PM IST
Drone attack on Russia

सार

रूस के कज़ान में ड्रोन हमले से हड़कंप मच गया। ऊंची इमारतों को निशाना बनाया गया, एक ड्रोन एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। यूक्रेन पर आरोप।

वर्ल्ड डेस्क। रूस के कजान में 9/11 जैसा भीषण हमला हुआ है। तीन ड्रोन से अटैक किया गया था। दो ड्रोन ऊंची बिल्डिंग से टकरा गए। इससे इमारत में आग लग गई। हमले के समय इमारत में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। रूस ने दावा किया है कि उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने एक ड्रोन को मार गिराया।

 

 

रूस ने ड्रोन हमले के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार बताया है। कजान एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। कजान मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर दूर है। TASS की रिपोर्ट के अनुसार आवासीय इमारतों पर आठ ड्रोन हमले हुए हैं। एजेंसियों ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रूसी सेना ने 19 ड्रोन गिराए

रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार रात को उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने चार रूसी क्षेत्रों और काला सागर के ऊपर 19 ड्रोनों को मार गिराया। रक्षा मंत्रालय ने कहा, "कीव शासन द्वारा रूसी धरती पर स्थित सुविधाओं के खिलाफ फिक्स्ड-विंग यूएवी का उपयोग करके आतंकवादी हमले करने के प्रयासों को विफल कर दिया गया। ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा बलों ने 19 यूक्रेनी मानवरहित हवाई वाहनों को नष्ट किया। बेलगोरोड क्षेत्र में 9, वोरोनिश क्षेत्र में 5, काला सागर में 3, कुर्स्क क्षेत्र में 1 और क्रास्नोडार क्षेत्र में एक ड्रोन को नष्ट किया गया।"

बता दें कि 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर अब तक का सबसे भीषण आतंकी हमला हुआ था। आत्मघाती हमलावरों ने अमेरिकी यात्री विमानों पर कब्जा कर लिया था। दो विमानों को न्यूयॉर्क की दो गगनचुंबी इमारतों से टकरा दिया गया था। इसके चलते हजारों लोग मारे गए थे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US-India ट्रेड में भूचाल? भारत पर नए ट्रैफिक की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप-आखिर क्यों?
Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका