पॉम संडे पर रूस ने किया बर्बर काम, यूक्रेन में चर्च जा रहे लोगों पर मिसाइल हमला, कम से कम 21 मौतें, 83 घायल

Published : Apr 13, 2025, 07:10 PM IST
Palm Sunday Russia attack

सार

Ukraine Russia Conflict: Palm Sunday के दिन रूस ने यूक्रेन के सूमी शहर (Sumy City) पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला कर 21 नागरिकों की हत्या कर दी। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इसे आतंकवाद बताया और अमेरिका व यूरोप से सख्त कार्रवाई की मांग की।

Russia Missile Attack: यूक्रेन के सूमी (Sumy) शहर में रविवार सुबह Palm Sunday के दिन रूस ने भयानक कहर बरपाया है। यह हमला इस साल के सबसे घातक हमलों में एक माना जा रहा है। यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लेमेंको (Ihor Klymenko) के मुताबिक रूसी बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic Missile Strike) हमले में कम से कम 21 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 83 लोग घायल हुए हैं।

चर्च जाने का दिन, तबाही बनकर टूटा रूस

Palm Sunday यानी प्रभु येशु के यरुशलम आगमन का पवित्र पर्व, जब लोग चर्च जा रहे थे। तभी रूस की मिसाइलें आसमान से मौत बनकर उतरीं। हमले की भयावह तस्वीरें सामने आई हैं। इस फोटोज में जली हुई कारें, टूटी बसें और सड़कों पर पड़े शव देखे जा सकते हैं।

राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Zelenskyy) ने सोशल मीडिया पर लिखा कि केवल नीच लोग ऐसा कर सकते हैं। आम लोगों की जान लेना, और वो भी उस दिन जब लोग चर्च जाते हैं।

मकसद सिर्फ तबाही था: यूक्रेनी गृह मंत्री का बयान

गृह मंत्री क्लेमेंको ने कहा कि पीड़ित उस समय सड़कों, वाहनों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और इमारतों में मौजूद थे। उन्होंने इसे एक जानबूझकर किया गया नरसंहार बताया और कहा कि रूस धार्मिक त्योहार के दिन भी आम नागरिकों को नहीं बख्शता।

यूक्रेन के सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइंफॉर्मेशन के प्रमुख एंड्री कोवलेंको (Andriy Kovalenko) ने सवाल उठाया कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) की रूस यात्रा के ठीक बाद ही यह हमला क्यों हुआ? विटकॉफ ने शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की थी। कोवलेंको ने लिखा कि रूस अपने कूटनीतिक प्रयासों की आड़ में नागरिकों पर हमले कर रहा है।

ज़ेलेंस्की की दुनिया से अपील: बातचीत मिसाइलों को नहीं रोकती

ज़ेलेंस्की ने अमेरिका (USA) और यूरोप (Europe) से रूस के खिलाफ और कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि रूस इसी तरह के आतंक को चाहता है और युद्ध को खींच रहा है। जब तक हमलावर पर दबाव नहीं होगा, तब तक शांति नामुमकिन है।

रूस का पलटवार: यूक्रेन पर भी आरोप

रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि यूक्रेन ने भी बीते 24 घंटे में रूसी ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पांच हमले किए हैं जो अमेरिका द्वारा मध्यस्थता की गई युद्धविराम सहमति का उल्लंघन है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!