रूस ने किया नई मिसाइल का टेस्ट, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा- धरती पर किसी भी टारगेट को कर सकता है नष्ट

रूस ने सरमत नाम के एक ऐसे इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (Sarmat intercontinental ballistic missile) का टेस्ट किया है जो दुनिया में कहीं भी हमला कर सकता है। इसका वजन 200 टन है। यह एक बार में कई परमाणु हथियार ले जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2022 12:03 AM IST

मॉस्को। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia ukraine war) के दो महीने होने को हैं। इसके चलते तीसरा विश्व युद्ध शुरू होने का खतरा मंडरा रहा है। रूस ने कहा है कि अगर उसके अस्तित्व को खतरा हुआ तो वह परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रहेगा। इस बीच रूस शक्ति प्रदर्शन भी कर रहा है। इसी क्रम में रूस ने एक ऐसे मिसाइल का सफल टेस्ट किया है जो पूरी धरती पर कहीं भी परमाणु हमला कर सकता है। 

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने बुधवार को कहा कि रूस ने सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Sarmat intercontinental ballistic missile) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह परमाणु चार्ज ले जाने में सक्षम हथियार रूस के दुश्मनों को "दो बार सोचने पर मजबूर कर देगा।" पुतिन ने बुधवार को टेलीविजन पर सेना से कहा, "मैं सरमत अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल प्रक्षेपण पर आपको बधाई देता हूं।"

Latest Videos

दो बार सोचने पर मजबूर होंगे दुश्मन
पुतिन ने कहा, "यह वास्तव में अनूठा हथियार हमारे सशस्त्र बलों की युद्ध क्षमता को मजबूत करेगा। खतरों से रूस की सुरक्षा को मजबूती से सुनिश्चित करेगा और आक्रामक बयानबाजी की गर्मी में हमारे देश को धमकाने की कोशिश करने वालों को दो बार सोचने पर मजबूर करेगा।"

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि परीक्षण "सफलतापूर्वक" उत्तरी रूस के प्लासेत्स्क कोस्मोड्रोम में हुआ। मंत्रालय के अनुसार, मिसाइल ने रूस के सुदूर पूर्व में कामचटका प्रायद्वीप के कुरा परीक्षण रेंज में प्रशिक्षण हथियार पहुंचाए। सरमत दुनिया में लक्ष्यों को नष्ट करने की सबसे लंबी दूरी की सबसे शक्तिशाली मिसाइल है, जो हमारे देश के सामरिक परमाणु बलों की युद्धक शक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी।

यह भी पढ़ें- दुनियाभर में पांच सस्ते और पांच महंगे शहरों के नाम, कहीं यहां बसने की योजना तो नहीं बना रहे आप

200 टन है मिसाइल का वजन
सरमत 200 टन से अधिक वजनी और कई हथियार ले जाने में सक्षम मिसाइल है। पुतिन का कहना है कि मिसाइल पृथ्वी पर किसी भी लक्ष्य को मार सकती है। सरमत को पश्चिमी विश्लेषकों द्वारा शैतान 2 करार दिया गया है। यह रूस की अगली पीढ़ी की मिसाइलों में से एक है। इसे पुतिन ने "अजेय" कहा है। रूस की अगली पीढ़ी की मिसाइलों में किंजल और अवांगार्ड हाइपरसोनिक मिसाइल भी शामिल हैं। पिछले महीने रूस ने कहा कि उसने यूक्रेन में एक लक्ष्य पर हमला करने के लिए युद्ध में पहली बार किंजल मिसाइल का इस्तेमाल किया।

यह भी पढ़ें- स्कूल की छुट्टी होने पर उछलते-खेलते निकले थे बच्चे, तभी हुए तीन भयंकर ब्लास्ट, आतंकवाद की सबसे डरावनी तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh