बेलारूस में हुई रूस और यूक्रेन के बीच बात, यूक्रेन ने कहा- क्रीमिया, डोनबास समेत पूरे देश से हटें रूसी सैनिक

यूक्रेन पर रूस के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को यूक्रेन बेलारूस सीमा पर बातचीत हुई। यूक्रेन ने मांग की है कि क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे यूक्रेन से रूसी सेना को हटाया जाए। 

कीव। यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले (Russia Ukraine War) का आज पांचवा दिन है। दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को यूक्रेन बेलारूस सीमा पर बातचीत हुई। करीब 3:30 घंटे चली यह बैठक खत्म हो गई है। यूक्रेन ने मांग की है कि क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे यूक्रेन से रूसी सेना को हटाया जाए। इस संबंध में बेलारूस के विदेश मंत्रायल ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति लुकाशेंको को पूरी उम्मीद है कि आज की बातचीत के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान खोजना संभव होगा। सभी बेलारूसवासी इसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

दरअसल, यूक्रेन की मांग है कि रूस सबसे पहले सीजफायर करे। बातचीत शुरू होने से पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का असल मकसद सीजफायर है। रूस सीजफायर का ऐलान करे। रूसी सेना फौरन वापस लौटे। जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से अपील की कि अपनी जान बचाओ और यूक्रेन को छोड़ दो। 

रूस के विदेश मंत्री ने रद्द की जिनेवा यात्रा
दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसके परमाणु मिसाइल बलों और उत्तरी व प्रशांत बेड़े को बढ़ी हुई लड़ाकू ड्यूटी पर रखा गया है। रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों के रूस के ऊपर से उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन देशों ने पहले रूस के विमानों पर प्रतिबंध लगाया था। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द कर दी है। 

यह भी पढ़ें- रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2, देखें वीडियो

अमेरिका ने बंद किया बेलारूस स्थित दूतावास 
अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिकी दूतावास मिन्स्क, बेलारूस में परिचालन निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही अमेरिका ने रूस की राजधानी मॉस्को में स्थित दूतावास के गैर-आपातकालीन कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों से रूस छोड़ देने को कहा है। अमेरिकी विदेश विभाग ने रूसी वित्तीय प्रणाली के खिलाफ अतिरिक्त उपाय किए हैं। अमेरिकी लोगों को रूसी संघ के सेंट्रल बैंक, रूसी संघ के राष्ट्रीय धन कोष या रूसी संघ के वित्त मंत्रालय से जुड़े किसी भी लेनदेन से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यूक्रेन में मददगार बने इस्कॉन मंदिर और गुरुद्वारा, रोमानिया जाने वाले भारतीय छात्रों को खिला रहे मुफ्त खाना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025