Ukraine update news : बम शेल्टर में रुकीं यूक्रेन की सांसद ने भारत से मांगी मेडिकल और पॉलिटिकल मदद

सार

Ukraine MP Seeks help from India : यूक्रेन की सांसद फेडिना ( (Russia attacks on ukraine) ने कहा- यूक्रेन को न केवल हथियारों के मामले में मदद की की जरूरत है, बल्कि मनोवैज्ञानिक मदद की भी जरूरत है। हमें हमलावर मास्को को सजा देने की जरूरत है। फेडिना ने कहा कि वे (रूस) शांतिपूर्ण यूक्रेनियन को मार रहे हैं। 

कीव। यूक्रेन पर रूस के हमले (Russia attacks on ukraine) के दूसरे दिन यूक्रेन की सांसद (Ukraine MP) सोफिया फेडिना (Sophia Fedyna) ने भारत से राजनीतिक और चिकित्सा सहायता (Medical help) मांगी है। सांसद फेडिना ने कहा --  यूक्रेन को न केवल हथियारों के मामले में मदद की की जरूरत है, बल्कि मनोवैज्ञानिक मदद की भी जरूरत है। हमें हमलावर मास्को को सजा देने की जरूरत है। फेडिना ने कहा कि वे (रूस) शांतिपूर्ण यूक्रेनियन को मार रहे हैं। 

बम शेल्टर में रुकी हैं सांसद
इंडिया टुडे से बात करते हुए फेडिना ने कहा कि मैं सभी भारतीय राजनेताओं से एक संप्रभु देश के मानवाधिकारों की रक्षा करने का अनुरोध करती हूं। फेडिना यूक्रेन में हैं और एक बम शेल्टर में शरण ली है। उन्होंने उन खबरों का खंडन किया, जिनमें कहा जा रहा है कि दक्षिणी यूक्रेन के पोर्ट सिटी (बंदरगाहों के शहर) ओडेसा को रूसी सेना ने नेस्तनाबूत कर दिया है। फेडिना ने बताया कि उन्होंने एक अन्य सांसद से बात की थी, जिन्होंने इसकी पुष्टि की थी कि ओडेसा अभी भी कीव के नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरें प्रसारित कर रूस गलत प्रचार कर रहा है। 

यह भी पढ़ें रूस ने कहा- यूक्रेन सरेंडर करे तो होगी बात, भारतीय छात्रों का पहला जत्था रवाना

Latest Videos

रूसी सेना का आक्रामक रुख, जारी है भयंकर युद्ध 
उधर, हमले के दूसरे दिन भी रूसी सैनिकों ने आक्रामक रुख अपना रखा है। देश के पूर्वी हिस्से में भी तीव्र लड़ाई जारी है। रूसी सैनिकों ने रूस से लगी सीमा के पास स्थिति सुमी शहर में प्रवेश किया। यह शहर कीव की ओर जाने वाले राजमार्ग पर है। स्थानीय गवर्नर, दिमित्रो जिवित्स्की ने कहा कि यूक्रेनी सेना ने रात भर शहर में रूसी सैनिकों से लड़ाई लड़ी, लेकिन अन्य रूसी काफिले पश्चिम की ओर यूक्रेनी राजधानी की ओर बढ़ते रहे। जिवित्स्की ने कहा कि  एक अन्य पूर्वोत्तर शहर, कोनोटोप (Konotop) को भी घेर लिया गया था। उन्होंने क्षेत्र के निवासियों से रूसी सेना से लड़ने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें- रूस यूक्रेन जंग: रूसी टैंक ने कुचलकर कार को किया चकनाचूर, किस्मत से अंदर सवार बुजुर्ग की बची जान

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात