Russia Ukraine War: युद्ध में बेघर हुए बच्चों की तस्करी की आशंका, अब तक 847 लोग मारे गए

रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का  20 मार्च को 25वां दिन है।  यूक्रेन मीडिया के अनुसार 24 फरवरी को रूस के चौतरफा आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं। इसी बीच बच्चों पर मानव तस्करों की गिद्ध दृष्टि बनी हुई है।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का  20 मार्च को 25वां दिन है। यूक्रेन मीडिया के अनुसार 24 फरवरी को रूस के चौतरफा आक्रमण शुरू होने के बाद से यूक्रेन में 64 बच्चों सहित कम से कम 847 नागरिक मारे गए हैं। मानवाधिकार मामलों पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के अनुसार, 24 फरवरी से अब तक 2,246 नागरिक हताहत हुए हैं, 847 मारे गए और 1,399 घायल हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी का मानना है कि वास्तविक आंकड़े काफी अधिक हैं, क्योंकि अधिकारी उन सूचनाओं को सत्यापित करने में सक्षम नहीं हैं, जहां युद्ध चल रहा है। इस बीच पोप फ्रांसिस(Pope Francis) ने वेटिकन अस्पताल में यूक्रेन के बच्चों से मुलाकात की। यहां यूक्रेन से आए 19 बच्चों को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की(Voldomir Zelensky) ने एक वीडियो मैसेज में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जंग रोकने के लिए सीधी बातचीत करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें-Ukraine की दर्दनाक तस्वीरः डरके मारे डॉग को मार गया लकवा, लाचारी में उसे छोड़ते वक्त बिलख पड़ा शख्स

Latest Videos

Russia Ukraine War: 15 लाख बच्चों की जिंदगी पर संकट
UNICEF ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उसका कहना है कि युद्ध के चलते दूसरे देशों में रिफ्यूजी बन चुके लगभग 15 लाख यूक्रेनी बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि रिफ्यूजी कैंपों में रह रहे इन बच्चों पर मानव तस्करों की निगाह हैं। अगर जरा भी इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया, तो इन बच्चों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाएगी।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमीर जेलेंस्की((Voldomir Zelensky)जेलेंस्की ने स्विट्जरलैंड की सरकार से रूसी धनाढ्यों का पैसा जब्त करने की अपील की है। ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि यूरोपीय शहरों में रहकर स्विस बैंक में पैसा रखने वाले रूसी अमीर रूसी सेना को यूक्रेन की तबाही के लिए पैसा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें-बांग्लादेशः इस्कॉन मंदिर पर 500 लोगों ने किया हमला, आरोप- पुलिस कर रही हमलावरों का समर्थन

यूक्रेन की बसें रोकने का आरोप
रूसी सैनिकों ने मारियुपोल के निवासियों को निकालने के लिए जाने वाली बसों के काफिले को रोका। बर्दियांस्क नगर परिषद के अनुसार, काफिला ज़ापोरिज़्ज़िया से बर्दियांस्क की ओर जा रहा था, ताकि वहां से पैदल भाग रहे मारियुपोल के निवासियों को बसों के जरिये सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा सके। इस बीच रूसी कब्जे वाले बर्दियांस्क से तीन किलोमीटर दूर अज़ोव्सके गांव के पास रूसी सेना ने बसों को रोक लिया। काफिले को शहर की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी।

यह भी जानें
सूमी के अनाथालय से 71 बच्चों को विदेश पहुंचाया गया। सूमी के गवर्नर दिमित्रो ज़्य्वित्स्की(Dmytro Zhyvytskyi) ने 19 मार्च को फेसबुक पर लिखा था कि विदेश में सुरक्षित स्थान पर ले जाने से पहले शिशुओं को दो सप्ताह के लिए बेसमेंट में आश्रय दिया गया था। कई शिशुओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं।

अमेरिकी रक्षा सचिव ने इस आशंकाओं को खारिज कर दिया कि निकट भविष्य में रूस ओडेसा या अन्य तटीय शहरों पर हमला करेगा। 19 मार्च को बल्गेरियाई प्रधान मंत्री किरिल पेटकोव के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन(Lloyd Austin) ने कहा कि अमेरिका ने बड़ी संख्या में विदेशी लड़ाकों के रूसी रैंक में शामिल होने के सबूत नहीं देखे हैं।

Russia Ukraine War: युद्ध को 25 दिन हुए
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (Russia Ukraine War) का 20 मार्च को 25वां दिन है। इन 25 दिनों में यूक्रेन का हर बड़ा शहर बर्बाद हो चुका है। बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। इन हमलों बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa) में बर्बादी के मंजर दिखाई देने लगे हैं। 

यह भी पढ़ें-रूस का सैन्य बैरकों पर हमला,100 यूक्रेनी सैनिकों को मौत के घाट उतारा, तबाह बैरकों से 50 से अधिक शव निकाले गए

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts