रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2, देखें वीडियो

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine conflict) को छिड़े हुए 28 फरवरी को पांचवां दिन है। इस युद्ध में रूस अपने सैन्य ताकत(military power) आधुनिक हथियारों(military power modern weapons) के बूते यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन के लड़ाकू ड्रोन बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) ने रूस के छक्के छुड़ा दिए हैं।

वर्ल्ड न्यूज डेस्क.रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine conflict) को छिड़े हुए 28 फरवरी को पांचवां दिन है। इस युद्ध में रूस अपने सैन्य ताकत(military power) आधुनिक हथियारों(military power modern weapons) के बूते यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन के लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) ने रूस के छक्के छुड़ा दिए हैं। तुर्की निर्मित इस ड्रोन का यूक्रेन जबर्दस्त इस्तेमाल कर रहा है। इस ड्रोन के जरिये यूक्रेन ने रूस की तेल से भरी ट्रेन और आर्मी के काफिले पर जबर्दस्त हमला करके उसे उड़ा दिया। यूक्रेन मीडिया दावा करता है कि इस ड्रोन ने खार्किव शहर के पास रशियन आर्मी के एक पूरे कॉलम को धमाके से नष्ट कर दिया। 

Russia Ukraine conflict: रूस के लिए टेंशन बना
 लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) रूस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। रूस हैरान है कि यूक्रेनी सेना इस ड्रोन का सफलतापूर्वक कैसे इस्तेमाल कर रही है? बता दें कि इस ड्रोन का इस्तेमाल पिछले साल अर्मेनिया-अजरबैजान के बीच नागार्नो-काराबाख युद्ध के दौरान भी किया गया था। इस ड्रोन की ताकत से ही पिछले 30 सालों से काराखाब पर कब्जा जमाए बैठी अर्मेनिया की सेना के पैर उखड़ गए थे। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन ने 2019 में तुर्की से ये ड्रोन खरीदने शुरू किए थे। अब इनका इस्तेमाल वो रूसी सेना पर कर रहा है।

Latest Videos

pic.twitter.com/uLkibKEr0h

लाखों लोगों का पलायन
इस जंग में यूक्रेन से लाखों लोग पलायन कर चुके हैं। यूक्रेन का दावा है कि इस लड़ाई में उसके 352 नागरिकों की मौत हो चुकी है। इनमें 14 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, यह भी दावा किया गया कि यूक्रेन ने रूसी सेना के 4300 से अधिक सैनिकों को मार गिराया। यूक्रेन के मंत्रालय के मुताबिक, यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेने वाले लोगों की संख्या 3 लाख 86 हजार हो गई है। बता दें कि 24 फरवरी को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। 

यह भी पढ़ें
रूस-यूक्रेन युद्ध: हमलों के बाद ऐसा खौफनाक दिखने लगा सुंदर देश; अफगानिस्तान से बुरे हालात, देखें 10 तस्वीरें
रूस के हमले में यूक्रेन के कम से कम 16 बच्चों की गई जान, 350000 बच्चे स्कूली शिक्षा से हो गए दूर
फंसे छात्रों को निकालने के लिए 4 मंत्री जाएंगे यूक्रेन, पीएम मोदी ने 24 घंटे में दो बार की हाई लेवल मीटिंग

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'