रूस-यूक्रेन युद्ध: लोग मर रहे हैं और यूके की इस टॉप मॉडल को सूझा मजाक; तस्वीर ट्वीट करके लिखा-जस्ट किडिंग

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) के बीच छिड़े युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने और जख्मी होने की खबर है। यूक्रेन के नागरिकों के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया(social media) पर ऐसी पोस्ट भी सामने आ रही हैं, जो मानवता को शर्मसार करती हैं। यह तस्वीर भी उनमें एक है, जिसे यूके की टॉप मॉडल लेइलानी डाउडिंग(Leilani Dowding) ने शेयर करके मजाक बनाया है। यह तस्वीर यूक्रेन की नहीं है...

वर्ल्ड न्यूज डेस्क. रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine conflict) के बीच छिड़े युद्ध में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने और जख्मी होने की खबर है। यूक्रेन के नागरिकों के लिए लोग दुआएं कर रहे हैं, लेकिन सोशल मीडिया(social media) पर ऐसी पोस्ट भी सामने आई हैं, जो मानवता को शर्मसार करती हैं। यह तस्वीर भी उनमें एक है, जिसे यूके की टॉप मॉडल लेइलानी डाउडिंग(Leilani Dowding) ने शेयर करके मजाक बनाया है। 

Just kidding, Russian bomb hit an apartment building in Kiev यानी रूस ने यूक्रेन के एक अपार्टमेंट पर हमला किया
यह तस्वीर मिस यूनिवर्स-1998 में यूके(United Kingdom) का प्रतिनिधित्व कर चुकीं 42 वर्षीय टॉप मॉडल लीलानी डाउडिंग(Leilani Dowding) ने अपने twitter पेज(@LeilaniDowding) पर शेयर करते हुए लिखा-''रूसी बम ने कीव में एक इमारत पर हमला किया।'' फिर मॉडल ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- मजाक कर रही(Just kidding) अमेरिका में शांतिपूर्वक विरोध(PEACEFUL protests) के दौरान एक आग लगा दी गई थी।

Latest Videos

pic.twitter.com/SPfB5oGFMJ

सैकड़ों बार शेयर की गई ये तस्वीर
यह तस्वीर फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर सैकड़ों बार शेयर की जा चुकी है। यह तस्वीर अमेरिका के मिनियापोलिस पुलिस स्टेशन(Minneapolis police station) की है, जिसे जॉर्ज फ्लायड( George Floyd ) की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद भड़के दंगे के दौरान आग लगा दी गई थी। 46 वर्षीय फ़्लॉइड की गिरफ्तारी के दौरान मिनियापोलिस पुलिस (Minneapolis police) के अधिकारियों ने उसकी गर्दन पर पैर रखा था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। यह मामला मई, 2020 का है। इसके बाद अमेरिका में दंगे भड़क उठे थे। इस मामले में अमेरिका की एक जूरी ने तू थाओ (Tou Thao, 36); जे अलेक्जेंडर कुएंग, (J. Alexander Kueng, 28); और थॉमस लेन, (Thomas Lane, 38) को दोषी मानते हुए सजा सुनाई थी।

पुतिन को पागल करार दे रहे हैं लोग
इस युद्ध को लेकर यूक्रेन के लोग रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को पागल तक करार दे रहे हैं। अपने मासूम बच्चों के साथ यूक्रेन छोड़कर जा रहे लोग हाथों में तख्तियां लेकर युद्ध रोकने की अपील कर रहे हैं। बता दें कि गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 8.30 बजे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन(Russian President Vladimir Putin) ने यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया था। इसके बाद रूस की सेना ने यूक्रेन पर हवाई हमले शुरू कर दिए। हमले के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव(Kyiv) के अलावा खार्किव, मारियुपोल और ओडेसा(Kharkiv, Mariupol and Odessa)में बर्बादी के मंजर दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें
George Floyd death case में 3 पूर्व पुलिस अधिकारी दोषी, जूरी बोली-उसकी सांसें थम रही थी, वह मर रहा था लेकिन...
Russia Ukraine war: प्लीज मेरे बेटे की हेल्प करें, कोविड में पति को खो चुकी हूं, वहां -5 डिग्री टेम्परेचर है
Russia Ukraine war: रूस के हमलों से यूक्रेन में मची तबाही, खून से लथपथ हुए लोग, जान बचाने को छोड़ रहे घर
Russia Ukraine war:रोते-रोते सो गए धमाकों से डरे-सहमे मासूम; युद्ध रोकने की मार्मिक अपीलें; देखें 10 तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'