यूक्रेन के कई शहरों में रूस की एयर स्ट्राइक, खिड़कियों से दिखे हमले, कई शहरों में सुनी गई धमाकों की आवाज

Russia attack on ukraine : एक महीने पहले तक यूक्रेन के चमचमाते शहर अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। मिसाइल और बमों के हमलों में शहर बर्बाद हो चुके हैं। रविवार को भी रूसी हमले जारी रहे। रविवार को रूस ने यूक्रेन के कीव ओब्लास्ट पर लगातार बम बरसाए। द कीव इंडिपेंडेंट की खबर में बताया गया कि यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क में धमाकों की आवाज सुनी गई।

कीव। रूस और यूक्रेन युद्ध  के 18वें दिन भी रूस के हमले (Russia Ukraine War) जारी हैं। एक महीने पहले तक यूक्रेन के चमचमाते शहर अब खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। मिसाइल और बमों के हमलों में शहर बर्बाद हो चुके हैं। रविवार को भी रूसी हमले जारी रहे। रविवार को रूस ने यूक्रेन के कीव ओब्लास्ट पर लगातार बम बरसाए। द कीव इंडिपेंडेंट की खबर में बताया गया कि यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क में धमाकों की आवाज सुनी गई। इन शहरों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है और स्थानीय निवासियों को शहर छोड़ने को कहा गया है। इस बीच रूसी सैनिकों ने कीव में ग्रीन कोरिडोर के जरिए रेस्क्यू कर रही महिलाओं और बच्चों पर गोली चलाई, जिसमें एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच यूक्रेन ने दावा किया कि सने खेरसान में दो रूसी हेलिकॉप्टरों को मार गिराया है। उधर, मारियुपोल में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाने पर चर्चा होने की बात कही जा रही है।  

जेलेंस्की ने पुतिन से बातचीत का प्रस्ताव रखा 
युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेनेट के साथ चर्चा की।उन्होंने मेलिटोपोल मेयर की रिहाई के लिए मदद मांगी है। जेलेंस्की ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने रूस के हमले और शांति वार्ता के बारे में बात की। हमें नागरिकों के खिलाफ हो रहे दमन को रोकना चाहिए। जेलेंस्की ने कहा कि वह इजराइल में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि बातचीत सीजफायर के बाद ही संभव है। 

Latest Videos

रूस हथियारों के दम पर आतंक फैला रहा : जेलेंस्की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस इस तरह से आक्रमण कर हमसे कभी भी जीत नहीं पाएगा। वे केवल हिंसा कर रहे हैं। आतंक का सहारा ले रहे हैं। इससे पहले यूक्रेनी वायु सेना ने 12 मार्च को कम से कम छह रूसी विमानों को नष्ट करने का दावा किया। यूक्रेन की सेना की ओर से दावा किया गया है कि दो केए-52 हेलीकॉप्टर, एक सु-34. एक अज्ञात फाइटर जेट (शायद Su-30cm या Su-34) और दो ड्रोन को नष्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें इराक में अमेरिका के मिलिट्री बेस पर हमला, ईरान पर लगा बैलिस्टिक मिसाइलें दागने का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui